India vs New Zealand 2nd T20i: टीम इंडिया ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर ली है। रायपुर के मैदान पर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने बल्ले से रन चेज में धमाल मचा दिया। 209 रनों के लक्ष्य का पीछा लाजवाब अंदाज में किया। 

IND vs NZ 2nd T20i: दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंद दिया है। 5 मैचों की टी20i सीरीज में अब मेन इन ब्लू 2-0 से आगे निकल चुकी है। पहले बल्लेबाजी करती हुई न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 209 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने बौना बना दिया। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर कीवी टीम को मैच से बाहर कर दिया। एक समय टीम इंडिया मुश्किल में आ गई थी, जब दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन ईशान ने मैदान पर तहलका मचा दिया।

भारत ने जीता था टॉस

इस मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे न्यूजीलैंड ने एक समय के लिए गलत साबित कर दिया था। कीवी ने तेज शुरुआत देकर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाई। मिचेल सैंटनर ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 27 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 47 रनों की पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे। टिम साइफर्ट ने भी 13 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 23 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा ग्लेन फिलिप्स 19, डेवोन कॉन्वे 19, मार्क चैपमैन 10 और डेरिल मिचेल ने 18 रन बनाए।

और पढ़ें- Rachin Ravindra की GF जन्नत की हूर से नहीं हैं कम, 5 PHOTOS देख बन जाएंगे फैन

सूर्या और ईशान ने मचाया धमाल

रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में टीम इंडिया को जीतने के लिए 20 ओवर में 209 रनों की जरूरत थी, जिसे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने आसान बना दिया। ईशान ने 32 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रनों की विसफोटक पारी खेली, जबकि सूर्या ने 37 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। दोनों ने मिलकर पहाड़ जैसे लक्ष्य को 15.2 ओवर में हासिल कर लिया, जो इतिहास के पन्नो में छप गया है। 28 बॉल रहते 200+ का लक्ष्य हासिल कर लिया, जो किसी भी T20i प्लेइंग नेशन में सबसे ज्यादा है।

कीवी गेंदबाजों की जमकर कुटाई

बल्लेबाजी भरी पिच पर कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो गई। पहले ईशान किशन ने धज्जियां उड़ा दी, उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने सनसनी मचाई। जैक फॉक्स ने 3 ओवर में 67 रन लुटा दिए, जो किसी भी न्यूजीलैंड के गेंदबाज द्वारा टी20i का सबसे महंगा स्पेल बना। मैट हेनरी ने 3 ओवर में 41 रन लुटाए। मिचेल सैंटनर ने 2 ओवर में 27 रन दिए। ईश सोढ़ी को भी 3 में 34 पड़ गए।

और पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20i: जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग 11 से क्यों किया गया बाहर? जानें गंभीर का मास्टर स्ट्रोक