सार
India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले से पहले देश में पूजा-हवन शुरू हो गया है।
Ind vs NZ Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला शुरू होने में अब केवल कुछ ही घंटे बाकी रह गया है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम में आमने-सामने होने वाली हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास दूसरी बार इस ट्रॉफी को चूमने का शानदार अवसर है। इससे पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2013 रन ट्रॉफी अपने नाम की थी। उसके बाद 2017 में पाकिस्तान के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन, अब मेन इन ब्लू इस बड़े फाइनल में कोई चूक नहीं करेगी। इस महामुकाबले से पहले देश में पूजा-हवन भी शुरू हो चुका।
फाइनल में भारत की जीत के लिए देश में पूजा-हवन शुरू
भारत-न्यूजीलैंड के फाइनल दुबई में होने वाला है, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर लाइव शुरू होगा। इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच राम की नगरी अयोध्या से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के सच्चे फैंस जीत के लिए पूजा-हवन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि किस तरह से कुछ संत और पुजारी एक मंदिर में हवन करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर भी मौजूद है। मंत्रों के धारा प्रवाह उच्चारण के साथ पूरी लगन और श्रद्धा से पूजा की जा रही है।
अब तक एक भी मुकाबले नहीं हारी है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबले नहीं हारी है। कुल 4 मैच रोहित की सेना ने खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी औकात दिखाई थी। विराट कोहली के लाजबाव 89 रनों के दम पर टीम ने लक्ष्य आसानी से हासिल किया था। अब फाइनल में कीवियों के सामने भी इंडियन टीम पूरी तरह से लोहा लेने को तैयार दिख रही है।
टीम इंडिया बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में हिट
टीम में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक कमाल की है। बल्लेबाजी में बात करें, तो शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे इनफॉर्म खिलाड़ी हैं। वहीं, ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में 3 बड़े विकल्प हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और हार्दिक का पेस होगा, जबकि स्पिन का जाल वरुण चक्रवर्ती, जड्डू और बापू अक्षर बिछाएंगे।