सार

India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत को आप कई जगहों पर लाइव देख सकते हैं। आईए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।

 

Ind vs NZ Final live streaming: रविवार 9 मार्च का दिन क्रिकेट के मैदान ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि इस सुपर संडे पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले की गवाह दुबई इंटरनेशनल बनने जा रहा है। टीम इंडिया के धुरंधरों को कीवियों से लोहा लेते हुए देखने के लिए आप दुबई नहीं जा सकते हैं, तो इसके लिए निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। इसे महामुकाबले को आप टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, टैब में आसानी से देख सकते हैं और भरपूर लुत्फ उठा सकते हैं।

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं, न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराकर आ रही है। इस स्थिति में यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच से पहले पिच का चयन भी हो चुका है। जिस सतह पर भारत और पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मुकाबला हुआ था, उसी पर खिताबी भिड़ंत भी होने वाला है। ऐसे में यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

कब लाइव शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल 9?

भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 30 पर शुरू होगा। इस लाइव प्रसारण को आप ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप टीवी पर इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं, उसके लिए सेटटॉप बॉक्स में स्टार स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स 18 चैनल का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। इस मुकाबले को आप कई भाषाओं में सुन सकते हैं। उसके लिए भी विकल्प मौजूद हैं। आप हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी, तमिल, कन्नड़, मराठी, बंगाली आदि भाषाओं में सुन सकते हैं।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया है दमदार प्रदर्शन

टीम इंडिया ने बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 4 मैचों में 217 रन विराट कोहली ने बनाए हैं, जिसमें 1 शतक पाकिस्तान के खिलाफ शामिल है। गोल्डन बैट की रेस में इंग्लैंड के बेन डकेट 227 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी 4 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने भी केवल 2 मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं। गोल्डन बॉल की रेस में अभी मैट हेनरी 10 विकेट के साथ टॉप पर हैं।