Ind vs Pak Final: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का नौवां खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने लाजवाब गेंदबाजी और बल्लेबाजी की और रोमांचक मैच को अपने नाम कर लिया। तिलक वर्मा इस फाइनल के हीरो बन गए। 

IND vs PAK Asia Cup Final Result: टीम इंडिया एक बार फिर एशिया कप का चैंपियन बन गई है। दुबई में खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर भारत ने इतिहास रच दिया है। तिलक वर्मा की शानदार मैच विनिंग पारी और कुलदीप यादव की लाजवाब गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट में अपना झंडा गाड़ दिया है। फाइनल में पाक को हराकर भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार उनके खिलाफ 3 जीत दर्ज की। इसके अलावा बिना कोई मैच गंवाए चैंपियन बनी। आइए इस ऐतिहासिक फाइनल के स्कोरकार्ड पर नजर डालते हैं...

साहिबजादा फरहान की विस्फोटक पारी गई बेकार

फाइनल मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए पाकिस्तान को आमंत्रित किया। जवाब में साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। लेकिन, जैसे ही फरहान 58 बनाकर आउट हुए, उसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी तास में पत्तों की तरह बिखर गई। जिसके चलते 19.1 ओवर में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई। फखर ने 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ कर नहीं पाया। वहीं, भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया।

भारतीय गेंदबाजी के सामने फुस्स हो गई पाकिस्तान की बल्लेबाजी

भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने तहलका मचा दिया और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें तीन विकेट एक ही ओवर में आए। उनके अलावा अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट झटके। शिवम दुबे ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 3 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए।

ये भी पढ़ें: Asia Cup Final: सूर्या के बाद शास्त्री ने भी पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा को किया इग्नोर

तिलक वर्मा ने ऐतिहासिक मैच में खेली जीवन की सबसे बड़ी पारी

एशिया कप का नौवां खिताब जीतने के लिए टीम इंडिया को 147 रनों की जरूरत थी। जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर सिर्फ 4 ओवर में 20 रन पर सिमट गई। अभिषेक शर्मा 5, शुभमन गिल 12 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन, उसके बाद तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने 57 रनों की साझेदारी की। उसके बाद संजू 24 बनाकर आउट हुए। लेकिन, तिलक ने धैर्य बनाए रखा और शिवम दुबे के साथ 60 रनों की साझेदारी की और मैच का रुख मोड़ दिया। दुबे ने 33 रनों की लाजवाब पारी खेली। दुबे के आउट होने के बाद भी तिलक क्रीज पर टिके रहे और 53 गेंदों पर 3 चौके, 4 की मदद से 69* रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।

तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने हारिस रउफ की लगाई लंका

पाकिस्तान की गेंदबाजी ने इस फाइनल में जोर लगाई। खासकर फहीम अशरफ ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिए। अबरार अहमद ने 4 ओवर में 29 रन दिए और 1 विकेट लिए। हालांकि, इस बड़े मुकाबले में हारिस रउफ को जमकर मार लगी और 3.4 ओवर में 56 रन लुटाए। उनकी खराब गेंदबाजी का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: पाकिस्तानी ओपनर से बीच मैच में भिड़े जसप्रीत बुमराह, फाइनल में मचा बवाल