IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के फाइनल मैच में मैदान पर माहौल उसे वक्त गर्म हो गया जबकि दुनिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान ओपनर साहिबजादा फरहान के बीच नोंकझोंक हो गई। इस मुकाबले में पाकिस्तान की पारी 146 पर सिमट गई।
Jasprit Bumrah vs Sahibzada Farhan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रनों पर ढेर हो गई है। इस हाई वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर माहौल गर्म हो गया है। पाकिस्तान के ओपनर साहबजादा फरहान और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच बस बड़ी देखने को मिली है। दोनों के बीच ऐसा उसे वक्त देखने को मिला जब फरहान ने बुमराह की एक गेंद पर जबरदस्त छक्का जड़ दिया। उसके बाद दोनों खिलाड़ी कुछ कहते हुए नजर आए।
फाइनल में जसप्रीत बुमराह और फरहान के बीच बहसबाजी
टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। ओपनर साहबजादा फरहान ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी। जसप्रीत बुमराह के ऊपर में उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए रन बटोरने शुरू किए। इतना ही नहीं उन्होंने एक गेंद को सीमा रेखा के बाहर छक्के के लिए भी भेज दिया। किसी भी दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल गर्म हो गया और नोंकझोंक देखने को मिली। दोनों के बीच आंखों-आंखों में ही तकरार छिड़ गया। उसके बाद पूरे स्टेडियम का माहौल हाई हो गया। हालांकि इससे पहले की मामला ज्यादा बढ़ जाए, दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
बुमराह के खिलाफ साहिबजादा फरहान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में साहिबजादा फरहान का बल्ला जमकर बोला है। खासकर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए बल्ले से रन बनाए हैं। बुमराह के खिलाफ 34 गेंद में फरहान ने 51 रन बनाए हैं, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वहीं, बुमराह इस बल्लेबाज को आउट करने में असफल रहे हैं। फरहान विश्व क्रिकेट के एकमात्र से बल्लेबाज हैं जिन्होंने बुमराह के खिलाफ तीन छक्के T20 इंटरनेशनल मुकाबले में जड़ दिए हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल क्यों नहीं खेल रहे हैं?
पाकिस्तान के काम नहीं आई फरहान की शानदार अर्धशतकीय पारी
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में भी फरहान का बल्ला बोला है। उन्होंने 38 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150.00 रहा। हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं कर सके और वरुण चक्रवर्ती की एक शानदार गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद पूरी पाकिस्तान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। एक समय 84/1 दिख रहा पाकिस्तान का स्कोर 19.1 ओवर में सिर्फ 146 पर सिमट गया। 62 रनों पर कुल 9 बल्लेबाज ढेर हो गए।
ये भी पढ़ें:Asia Cup Final: सूर्या के बाद शास्त्री ने भी पाकिस्तानी कैप्टन सलमान आगा को किया इग्नोर
