सार

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ब्लॉकबस्टर मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। यह टीवी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट मैच बना।

 

IND vs PAK most watched in TV history: भारत और पाकिस्तान के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया। भारतीय टीम के रिकॉर्ड के साथ ही एक और बड़ा आंकड़ा इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में दर्ज हुआ। दरअसल, यह मैच टीवी पर अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला बना है। विराट कोहली ने इस बड़े मैच में कमाल की शतकीय पारी खेली थी, जिसके चलते टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने में कामयाब हुई।

दुबई में खेला गया भारत और पाकिस्तान का मैच ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बना। इस मुकाबले की टीवी रेटिंग TVR (10.0) रहा। वहीं, 2023 में इसे बड़े मैच के दौरान दर्ज की गई औसत TVR (5.9) रहा था। इस मुकाबले ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया, कि दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला यह क्रिकेट मैच इतना बड़ा क्यों है। पूरी दुनिया में इसके चर्चे साल भर पहले से क्यों होने लगते हैं। इन सभी चीजों को इस हाइ वोल्टेज मैच दे फिर साबित करके दिखाया।

डिजिटल स्ट्रीमिंग में भी इस मुकाबले ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड

इतना ही नहीं, इसके अलावा भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में भी बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले ने पिछले कई बड़े डिजिटल रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया। जियो हॉटस्टार पर इसे 60.2 करोड़ लोगों ने लाइव देखा। शुरुआत में जब मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी शुरू की उस समय ही यह आंकड़ा 6.8 करोड़ तक पहुंच गया था।

पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद 6 दिन की छुट्टी पर विराट कोहली, अचानक क्यों लिया बड़ा फैसला?

वनडे विश्व कप 2023 में बना था नया रिकॉर्ड

इस महामुकाबले से पहले डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें, तो भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अहमदाबाद में हुए मुकाबले ने अपने नाम रिकॉर्ड बना रखा था, जिसमें 3.5 करोड़ लोगों ने देखा था। अब इसमें एक या दो नहीं, बल्कि 17 गुना अधिक इजाफा देखने को मिला है।

IND vs PAK: 5 कारण जिसके चलते पाकिस्तान को भारत के हाथों झेलनी पड़ी करारी हार