IND vs SA Test: कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में साईं सुदर्शन को जगह नहीं मिली है। इसके पीछे की वजह आइए जानते हैं। 

India vs South Africa 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफ्रीकी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया 6 गेंदबाजों के साथ उतरी है। वहीं, बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साइन सुदर्शन को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। अब तक सुदर्शन टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बतौर बल्लेबाज खेल रहे थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें बाहर बैठा दिया गया। उनके बाहर होने पर फैंस काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्हें क्यों बाहर किया गया...

पहला टेस्ट नहीं खेल रहे साईं सुदर्शन

कोलकाता टेस्ट में साईं सुदर्शन को भारतीय मैनेजमेंट ने प्लेइंग 11 में जगह देने से इनकार कर दिया है। इसके पीछे की सबसे बड़ी बाजार टीम में एक एक्स्ट्रा गेंदबाज का खेलना है। जी हां, टीम इंडिया इस मैच में कुल चार स्पिनरों के साथ खेल रही है। इसकी वजह से सुदर्शन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मैनेजमेंट ने यह फैसला ईडन गार्डन की पिच की स्थिति को देखते हुए लिया है। यहां का मैदान हमेशा से स्पिनरों के लिए ज्यादा प्रभावशाली होता है। भारत के पास कई सारे स्पिनरों के विकल्प थे, उन्हें मौका दिया गया।

और पढ़ें- 'यह एक कठिन फैसला...', खत्म हो गया मोहम्मद शमी का करियर? गिल के बयान ने मचाई सनसनी

साईं सुदर्शन की जगह प्लेइंग 11 में कौन?

24 वर्षीय साईं सुदर्शन की जगह पर भारतीय प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को मौका दिया गया है। वह बतौर ऑलराउंडर इस मैच में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, इसके अलावा अच्छी बल्लेबाजी करने का हुनर भी रखते हैं। लोअर ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए जरूरत पड़ने पर रन बना सकते हैं। उनके अलावा टीम में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को भी रखा गया है। सुदर्शन की जगह पर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए सुंदर या अक्षर आ सकते हैं।

साईं सुदर्शन का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा रहा है?

साईं सुदर्शन ने इसी साल जून महीने में टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्हें कुल पांच मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें 9 इनिंग्स खेल कर 30.33 की औसत से 273 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 87 रहा है। फिलहाल उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं।

पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

और पढ़ें- India vs South Africa 1st test: कौन जीता पहला टेस्ट मैच का टॉस?