सार
India vs Ireland, 3rd ODI: गुजरात के राजकोट में बुधवार को आयरलैंड और भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस दौरान कई रिकॉर्ड बने। भारतीय टीम ने पहले 435 रनों का विशाल स्कोर बनाकर इतिहास रचा। इसके बाद आयरलैंड को 304 रनों से हराकर अब तक की सबसे बड़ी जीत पाई। भारत ने आयरलैंड को तीनों मैच में हराकर वाइटवॉश किया है। भारत की पिछली सबसे बड़ी जीत भी आयरलैंड के खिलाफ ही थी। 2017 में भारत ने पोटचेफस्ट्रूम में आयरलैंड को 249 रनों से हराया था।
भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर रिकॉर्ड 435 रन बनाए थे। कप्तान स्मृति मंधाना ने भारत की ओर से सबसे तेज वनडे शतक लगाया। उन्होंने 70 गेंदों में शतक लगाकर हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को 17 गेंदों से तोड़ दिया। मंधाना ने 80 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और सात छक्के लगाए। उनकी ओपनिंग पार्टनर प्रतीका रावल ने 100 गेंदों पर अपना पहला वनडे शतक बनाया और 129 गेंदों पर 154 रन बनाए।
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल के बीच हुई 233 रनों की साझेदारी
मंधाना और रावल ने पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े। यह वनडे में भारत के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। तीसरे ओवर में ही रावल ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को तीन चौके लगाकर जीत की राह खोल दी थी। छठे ओवर के अंत तक, वह छह चौकों की मदद से 25 गेंदों पर 29 रन बना चुकी थी।
मंधाना के पास तब तक ज्यादा स्ट्राइक नहीं थी। सातवें ओवर में उन्हें एक जीवनदान भी मिला। उस समय मंधाना 13 गेंदों पर 12 रन पर थीं। इसके बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया। मंधाना और रावल ने 13वें ओवर में भारत के लिए शतक पूरा किया। मंधाना ने सिर्फ 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। रावल ने 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
अर्धशतक लगाने के बाद मंधाना की बल्लेबाजी और आक्रामक हो गई। वह ज्यादा से ज्यादा गेंदों को बाउंड्री तक भेजने की कोशिश कर रही थीं। आयरलैंड की बेतरतीब गेंदबाजी और खराब ग्राउंड फील्डिंग ने उनकी और मदद की। उन्होंने रावल को काफी पीछे छोड़ दिया था। जब मंधाना ने 70 गेंदों पर शतक पूरा किया तब रावल 69 गेंदों पर सिर्फ 72 रन बनाकर खेल रहीं थीं।
मंधाना के आउट होने पर भी आयरलैंड को राहत नहीं मिली। नंबर 3 पर आईं ऋचा घोष ने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए। उन्होंने और रावल ने 12 ओवर में 104 रन बना लिए थे। शतक लगाने के बाद रावल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अगली 29 गेंदों पर 54 रन बनाए। उन्होंने अब तक वनडे में 444 रन बनाए हैं। किसी भी बल्लेबाज ने अपनी पहली छह पारियों में इससे अधिक रन नहीं बनाए हैं।
आयरलैंड की टीम बना सकी 131 रन
436 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को लगातार झटके लगे। फोर्ब्स और प्रेंडरगैस्ट ने अच्छा प्रदर्शन किया। 14 ओवर में स्कोर 2 विकेट पर 85 रन था। तनुजा कंवर ने प्रेंडरगैस्ट को आउट करके 64 रन की साझेदारी तोड़ी। तीन ओवर बाद फोर्ब्स एक रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गईं। पूरी टीम सिर्फ 131 रन बना सकी। इस तरह भारत को रिकॉर्ड 304 रनों से जीत मिली।
यह भी पढ़ें- India vs Ireland: 435 स्कोर कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बने ये रिकॉर्ड