Independence Day 2025: 15 अगस्त 2025 को भारत अपना 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर भारतीय क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर किस तरह से देश की आजादी का जश्न मनाया आइए आपको बताते हैं...
Cricketers Post On Independence Day 2025: आज भारत अपनी आजादी की 79वीं सालगिरह मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी और तब से लेकर भारत ने आज तक हर क्षेत्र में एक नया आयाम रचा है। इसी तरह से क्रिकेट की फील्ड पर भी भारत ने कई मुकाम हासिल किए। इस बीच भारतीय क्रिकेटरों ने स्वतंत्रता दिवस पर किस तरह से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देश की आजादी का जश्न मनाया आइए आपको दिखाते हैं...
स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय क्रिकेटर्स की सोशल मीडिया पोस्ट
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर पांच नंबर की जर्सी पहने एक फोटो शेयर की और लिखा- मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी, जय हिंद। सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक फोटो शेयर की है। ये फोटो टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद की थी।
क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने भी हाथ में झंडा लिए अपनी फोटो शेयर की और लिखा- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे, जय हिंद।
भारतीय स्पिनर और युवा क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी इंडिपेंडेंस डे के मौके पर तिरंगा हाथ में लिए एक फोटो शेयर की है। ये फोटो भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद की है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी एक्स पर एक फोटो शेयर की और लिखा- सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आजादी कड़ी मेहनत से मिली है। हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें - भावना से, कर्म से और एकता से, जय हिंद। इस फोटो में इरफान पठान तिरंगा हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं।
और पढे़ं- आजादी के दिन का क्रिकेट इतिहास: जीत, हार और ड्रॉ की पूरी कहानी
भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी भारतीयों को इंडिपेंडेंस डे की बधाई दी और हाथ में झंडा लिए अपनी एक तस्वीर शेयर की है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने एक्स पर तिरंगे की फोटो शेयर कर पोस्ट लिखा- इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिनके कारण हमें आजादी का तोहफा मिला। आइए, हम हर दिन एक उज्जवल और मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रयास करें जिस पर हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व करें। आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जय हिंद।
ये भी पढे़ं- आजादी के बाद भारत के 10 गोल्डन मोमेंट्स, जब खेल में गूंजी देश की शान
भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। जिसमें कुछ बेसहारा बच्चे तिरंगे को सलाम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
बता दें कि देश की आजादी का जश्न हर भारतीय हर्षोल्लास के साथ मनाता है। कुछ इसी तरह से भारतीय क्रिकेटर भी देश की आजादी का जश्न सोशल मीडिया के जरिए मनाते नजर आए और सभी ने अपने एक्स या इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है।
