सार
एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने कहा कि वह अपने यूजर्स में 100 करोड़ रुपये बांटेगा, अगर टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतती है।
ODI World Cup 2023 final: विश्व कप क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच यह बहुप्रतिक्षित मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भव्य आयोजन के लिए काफी दिनों से तैयारियां चल रही हैं। उधर, फाइनल के कुछ घंटों पहले एस्ट्रोटॉक ने बड़ा ऐलान किया है। एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने ऐलान किया है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप क्रिकेट इस बार जीतती है तो वह अपने यूजर्स को 100 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित करेगा।
पुनीत गुप्ता ने लिंक्डइन पर शेयर किए अपने संस्मरण
एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने कहा कि वह अपने यूजर्स में 100 करोड़ रुपये बांटेगा, अगर टीम इंडिया फाइनल मुकाबला जीतती है। गुप्ता ने यादें ताजा करते हुए 2011 में भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीत के बारे में लिखा। लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि आखिरी बार जब भारत ने 2011 में विश्व कप जीता था तब मैं कॉलेज में पढ़ रहा था और यह मेरे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक था। मैच के दिन से पहले हमें ठीक से नींद नहीं आई क्योंकि हम पूरी रात मैच की रणनीति पर चर्चा करते रहे।
टीम इंडिया की जीत के बाद उन पलों को याद करते हुए पुनीत गुप्ता ने लिखा कि एक बार जब हमने मैच जीत लिया तो हम लोगों का रोमांच लंबे समय तक बना रहा। मैंने अपने सभी दोस्तों को गले लगाया। हम चंडीगढ़ में बाइक की सवारी पर गए। हर चौराहे पर अनजान लोगों के साथ भांगड़ा किया। जो भी मिला हमने उसे गले लगाया। यह सच में मेरी जिंदगी का सबसे खुशी का दिन था।
अब टीम इंडिया की जीत की खुशी अपने यूजर्स को देना चाहते
एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने कहा कि एस्ट्रोटॉक कम्युनिटी को अब खुशी देने की इच्छा है ताकि वह लोग इस विश्व कप में भारत की जीत की खुशियां मना सकें। उन्होंने कहा कि पिछली बार मेरे कुछ दोस्त थे जिनके साथ मैं अपनी खुशी साझा कर सकता था लेकिन इस बार हमारे पास बहुत सारे एस्ट्रोटॉक यूजर्स हैं जो दोस्तों की तरह हैं इसलिए मुझे उनके साथ अपनी खुशी साझा करने के लिए कुछ करना चाहिए। पुनीत गुप्ता ने बताया कि वह अपनी फाइनेंस टीम के साथ मिलकर यह तय किया कि वह भारत के वर्ल्ड कप जीतने पर अपने यूजर्स के वॉलेट में 100 करोड़ रुपये बांटेंगे।
यह भी पढ़ें:
वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 के ग्रैंड फाइनल के पहले वायुसेना का होगा एयर शो, वीडियो हुआ वायरल