सार

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरूआत 9 फरवरी को नागपुर से होने जा रही है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज जीते 1 दशक से उपर हो चुके हैं।

 

Border-Gavaskar Trophy. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच दुनिया की किसी भी दूसरी टेस्ट सीरीज से कहीं ज्यादा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का सपना होता है कि वे भारत में जाकर भारत को हरा पाएं लेकिन ऐसा होता बहुत कम है। यदि कोई यह पूछे कि पिछली बार भारत को भारत में ऑस्ट्रेलिया ने कब हराया था तो आपको करीब 2 दशक पहले जाना होगा। भारतीय टीम पिछले 11 सालों से घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2004 में भारत को भारत में हराया था। लेकिन तब से लेकर अब तक बहुत समय बीत चुका है।

2004 में ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
यदि हम यह बताएं ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिछली भारत में कब टेस्ट सीरीज में हराया था तो इसके लिए 2004 को याद करना पड़ेगा। सन 2004 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। तब भारत के दौरे पर आई कंगारू टीम ने एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में भारत तो टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। अभी तक कंगारू टीम 4 बार भारत का दौरा कर चुकी है और बीते 54 साल का इतिहास देखें तो सिर्फ दोनों टीमों के बीच कुल 27 टेस्ट सीरीज खेली गई है जिसमें 10 टेस्ट सीरीज भारत ने जीती है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के हिस्से में 12 टेस्ट सीरीज जीत है। वहीं 5 सीरीज ड्रॉ खेले गए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादातर जीत अपने होम ग्राउंड पर ही जीती है।

ऑस्ट्रेलिया ने जब सीरीज जीती तक क्या-क्या हुआ

  • पहली बार डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी
  • महेंद्र सिंह धोनी का टीम इंडिया में पदार्पण तक नहीं हुआ था
  • वनडे में दोहरा शतक लगाने के बारे में कोई सोचता भी नहीं था
  • तब एप्पल आईफोन लांच होने की तैयारी ही कर रहा था
  • टीम के ओपनर शुभमन गिल तब सिर्फ 4 साल के रहे होंगे

क्या कहते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
भारत में भारत को हराने की बात को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत को भारत में हराना एशेज से भी बड़ी उपलब्धि है। कंगारू टीम के ओपनर डेविड वार्नर ने कहा कि भारत को भारत में हराना टेस्ट का सबसे टफेस्ट टास्क है। कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम भारत से टेस्ट सीरीज जीतते हैं तो यह एक युग के बदलाव की तरह होगा। वहीं जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत को भारत में हराना सभी प्लेयर्स का पहला लक्ष्य होता है।

किस कप्तान ने कितने मैच जीते

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 13 मैच में 8 जीत एमएस धोनी के नाम
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 4 मैच में 3 जीत अजिंक्य रहाणे के नाम
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 9 मैच में 3 जीत सौरभ गांगुली के नाम
  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 10 मैच में 3 जीत विराट कोहली के नाम

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
भारतीय टीम रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत के हाथों में हो सकती है। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा शामिल रहेंगे। भारत मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ प्लेइंग-11 तैयार कर सकता है।

यह भी पढ़ें

Border-Gavaskar Trophy: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लड़ेगा भारत, क्या 11 वर्षों का विजयरथ रोक पाएगी कंगारू टीम?