सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 में भाारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच जारी है। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा चोटिल भी हो गए हैं।

 

Rohit Sharma Injury IND vs NZ. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्डकप 2023 का मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया के स्ट्राइक बॉलर जसप्रीत बुमराह ने मेडेन ओवर के साथ शुरूआत की। वहीं मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के सबसे खतरनाक बैटर डेवॉन कॉनवे को 0 पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद अपना पहला और पारी का 9वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी ने पहली ही बॉल पर ओपनर विल यंग को क्लीन बोल्ड कर दिया। भारतीय बॉलर्स की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही न्यूजीलैंड टीम पहले पॉवरप्ले में 40 रनों से ज्यादा नहीं बना पाई।

IND vs NZ: पावरप्ले में भारतीय गेंदबाजी

  • जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 1 मेडल के साथ सिर्फ 11 रन खर्च किए।
  • मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर में 1 मेडन 1 विकेट के साथ 16 रन दिए।
  • मोहम्मद शमी ने 1 ओवर में 4 रन देकर 1 विकेट हासिल किया

IND vs NZ: रोहित शर्मा को लगी चोट

भारतीय टीम के प्लेयर्स को चोट बहुत परेशान कर रही है। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए तो सूर्यकुमार यादव को भी प्रैक्टिस के दौरान कलाई पर चोट लग गई। हालांकि वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहे हैं। रिपोर्ट्स यह भी रही कि ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया जिसकी वजह से वे काफी दर्द में रहे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के गेंद पकड़ते समय कलाई पर चोट खा बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए। उनकी जगह पर केएल राहुल ने कप्तानी की।

IND vs NZ: टीम इंडिया की फिल्डिंग

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने बढ़िया फील्डिंग की है। श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच पकड़कर कॉनवे का विकेट लिया। वहीं विराट कोहली, सूर्या भी बेहतरीन नजर आए। लेकिन रविंद्र जडेजा से एक आसान सा कैच छूट गया।

यह भी पढ़ें

ODI WC 2023 IND vs NZ Live: भारत को दूसरी सफलता, शमी ने पहली ही गेंद पर किया बोल्ड