सार

भारत बनाम पाकिस्तान का मैच एशिया कप 2023 में खेला गया है। इस मैच में भारत ने पहले 4 विकेट बहुत जल्द गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शतकीय साझेदारी कर भारत को मुश्किल से बाहर निकाला।

Asia Cup 2023. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करते हुए भारत की टीम ने पहले 4 विकेट बहुत जल्दी गंवा दिए। इसके बाद हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने भारत के लिए बेहतरीन पारियां खेली। हार्दिक पांड्या ने 87 रन बनाए और ईशान किशन ने 82 रनों की बड़ी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 135 से ज्यादा रन बनाए जो कि किसी भी भारतीय जोड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को भरपूर सामना किया और रन भी बनाए।

विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन का रिकॉर्ड

ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ भले ही सेंचुरी बनाने से चूक गए लेकिन वे भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली है। ईशान किशन ने अपनी इस पारी से भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ दिया है। धोनी ने एशिया कप 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी लेकिन ईशान किशन ने 82 रन बनाकर धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस कांफिडेंस से रन बनाए, वह उन्हें आने वाले मैचों के लिए बेहतर खिलाड़ी के तौर पर खड़ा करेगा।

 

 

हार्दिक पंड्या और किशन की पार्टनरशिप

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की 5वें विकेट के लिए सबड़े बड़ी पार्टनरशिप की बात करें तो हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने इस पारी में वहीं कामयाबी हासिल की है। दोनों ने 141 गेंदों पर 138 रन बनाए हैं। यह 5वें विकेट के लिए भारत की तरफ से सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम रहा था। अब इन खिलाड़ियों ने यह रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup Live: ईशान किशन ने जड़ी हाफ सेंचुरी, हार्दिक पंड्या के साथ जमाई पारी