India vs South Africa ODI में रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए, LBW निर्णय पर विराट कोहली के साथ समझदारी दिखाई। उन्होंने शाहिद अफरीदी का 351 छक्के का रिकॉर्ड तोड़कर 352 छक्के जड़े, वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने।

India vs South Africa ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 51 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा जब 57 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी यानसन की एक शॉर्ट लेंथ गेंद काफी नीची रही और उनके पैरों पर आ लगी। इस दौरान रोहित ने DRS के फैसले के लिए सामने खड़े विराट कोहली से पूछा। इसके बाद वो सीन दिखा, जिसे देख हर किसी को इन दोनों खिलाड़ियों पर गर्व होगा।

कोहली ने किया मना तो रोहित ने नहीं लिया DRS

रोहित शर्मा ने जानसन के 22वें ओवर में की गई LBW की अपील पर सामने खड़े विराट कोहली से पूछा कि क्या इसका रिव्यू लेना चाहिए। दोनों के बीच कुछ सेकंड तक बात हुई और इसके बाद RO-KO इस बात पर सहमत हुए कि DRS की कोई जरूरत नहीं है। रोहित तुरंत पैवेलियन की तरफ चल दिए। बाद में रिप्ले से पता चला कि गेंद स्टंप के ऊपरी हिस्से से टकरा रही थी, जिससे दोनों का फैसला सही साबित हुआ। इस पूरे वाकये के दौरान रोहित-कोहली की अंडरस्टैंडिंग और एक-दूसरे के प्रति सम्मान देखने को मिला। साथ ही यह भी पता चला कि रो-को एक-दूसरे के फैसलों को कितनी अहमियत देते हैं। आज के दौर रोहित-कोहली की बाइंडिंग यंगस्टर्स के लिए किसी उदाहरण से कम नहीं हैं।

Scroll to load tweet…

रोहित शर्मा ने तोड़ा आफरीदी के छक्कों का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने आज की पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े। इसके साथ ही वो वनडे में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले प्लेयर भी बन गए। रोहित ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 352 छक्के जड़ दिए हैं। बता दें कि रोहित ने ये अचीवमेंट सिर्फ 270 पारियों में हासिल किया है, जबकि अफरीदी ने इसके लिए 398 मैच खेले। आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने अपना 60वां ODI अर्धशतक भी पूरा किया।