सार

इन दिनों मोहम्मद शामी चोट की वजह से परेशान है, जिसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं। वो इस वक्त टखने की चोट से जूझ रहे हैं।

मोहम्मद शमी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटकने वाले मोहम्मद शमी ने हैरतअंगेज खुलासा किया है। उन्होंने हाल में नेटवर्क 18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जिस दिन में मुझे लगेगा कि मैं क्रिकेट से ऊब चुका हूं, उस दिन सुबह-सुबह उठाकर ट्वीट कर संन्यास की घोषणा कर दूंगा।

आपको बता दें कि इन दिनों मोहम्मद शामी चोट की वजह से परेशान है, जिसकी वजह से वो इंग्लैंड के खिलाफ जारी घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं। वो इस वक्त टखने की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि, अभी तक उनके तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि उन्हें टखने की चोट आखिर कब लगी थी।

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी भारत के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है. उन्हें वर्ल्ड कप के शुरूआती तीन मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था, जिसके बाद उन्हें बाद में शार्दुल ठाकुर की जगह पर खेलने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके। एक मैच में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट भी झटके थे और टूर्नामेंट में कुल 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा दिखाया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमिफाइनल मैच में 57 रन देकर कुल 7 विकेट झटके थे, जोकि एक रिकॉर्ड है।

मोहम्मद शमी भारत के सफल गेंदबाज

मोहम्मद शमी भारत की तरफ से वनडे में एक मैच में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उससे पहले ये रिकॉर्ड टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह के नाम था। वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी मोहम्मद शमी ही है।

ये भी पढ़ें: भारत की अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में दो विकेट से हराया