सार

आईपीएल के 16वें सीजन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच हुआ। इस दौरान दिल्ली ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को अलग अंदाज ने ट्रिब्यूट दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) के बीच इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भले ही लखनऊ सुपरजायंट्स ने मैच जीता, लेकिन दिल्ली दिल जीत गई। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) की टीम ने अपने इंजर्ड कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया। जिसकी खूब तारीफ की जा रही है।

DC का ऋषभ पंत को सलाम

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मुकाबले में अपने चोटिल कप्तान ऋषभ पंत की कमी नहीं खलने दी और डगआउट में उनके नाम और 17 नंबर वाली जर्सी को टांग कर रखा, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े। दिल्ली कैपिटल्स के इस कदम की हर जगह तारीफ की जा रही है और सोशल मीडिया पर पंत की जर्सी की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिस जगह पर की जर्सी टंगी थी उसके ठीक नीचे दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग, टीम के डायरेक्टर और क्रिकेटर सौरव गांगुली भी बैठे नजर आ रहे हैं।

 

View post on Instagram
 

 

पंत ने बढ़ाया टीम का मनोबल

दूसरी ओर ऋषभ पंत जो इस समय भले ही अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलने में सक्षम ना हो, लेकिन घर से वह अपनी टीम को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिल्ली कैपिटल्स का एक वीडियो शेयर किया और लिखा लेट्स गो दिल्ली... पंत का यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनके जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।

50 रन से पहला मैच हारी दिल्ली

लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले की बात की जाए तो इसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा 73 रनों की पारी काइल मेयर्स ने खेली। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई। जिसमें सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। उन्होंने 48 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। बता दें कि पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

और पढ़ें- Economics of IPL: डिकोड हो रही दौलतमंदों की हैरतअंगेज कमाई, जानें आईपीएल में चारों तरफ से कैसे बरस रहा पैसा?