IPL 2023 Eliminator मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद लखनऊ के प्लेयर नवीन-उल-हक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं।

IPL 2023 Navin-Ul-Haq. अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने लखनऊ के बहुत ही शानदार गैंदबाजी की और रोहित शर्मा सहित सूर्याकुमार जैसे खिलाड़ी का विकेट लिया। लेकिन उनकी टीम मैच में बुरी तरह से हार गई। इसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और नवीन-उक-हक ट्रोल हो गए। इंडिया के भी तीन प्लेयर्स ने ट्वीटर पर स्वीट मैंगो की फोटोज डालकर नवीन को ट्रोल किया, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

भारतीय प्लेयर्स ने नवीन-उल-हक को किया ट्रोल

लखनऊ सुपर जायंट्स के प्लेयर नवीन-उल-हक ने मैच के दौरान 4 ओवर गेंदबाजी की और 38 रन देकर 4 बड़े खिलाड़ियों को आउट किया। इस दौरान जब नवीन ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लिया तो मैदान पर अजीब सा इशारा करते दिखे। उन्हों ने दोनों कान में अंगुली डालकर नो नॉयज का इशारा किया। इंडियन प्लेयर संदीप वॉरियर, विष्णु विनोद और कुमार कार्तिकेय ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें आम के पीस रखे हैं और कैप्शन में बुरा ना देखो, बुरा ना कहो भी जोड़ा गया है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बाद में संदीप ने यह पोस्ट डिलीट कर दी लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर आग लगा चुका था।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 81 रनों से हारी मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मैच खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार जीत दर्ज की। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 182 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सिर्फ 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में रोहित शर्मा, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का विकेट लिया। वहीं मुंबई इंडियंस के गेंदबाज आकाश मधवाल ने 4 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए और नवीन-उल-हक पर भारी पड़ गए।

Scroll to load tweet…

कौन हैं नवीन उल हक क्या है विराट कोहली से विवाद

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच विवाद नवीन उल हक से ही शुरू हुआ था। तब विराट कोहली से यह खिलाड़ी भिड़ गया। बाद में गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए। यह विवाद मैदान से निकलकर सोशल मीडिया पर फैल गया और जब भी नवीन को मौका मिला, उन्होंने विराट पर तंज किए। नवीन उल हक अफगानिस्तान के तेज बॉलर हैं और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं।

यह भी पढ़ें

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में MI का धमाल: अदब से हारी LSG, नवीन-उल-हक की धमक, उफान पर आकाश मधवाल- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स