- Home
- Sports
- Cricket
- चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में MI का धमाल: अदब से हारी LSG, नवीन-उल-हक की धमक, उफान पर आकाश मधवाल- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में MI का धमाल: अदब से हारी LSG, नवीन-उल-हक की धमक, उफान पर आकाश मधवाल- मैच के टॉप 10 मोमेंट्स
- FB
- TW
- Linkdin
फाइनल के लिए गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराकर एलिमिनेटर राउंड से बाहर कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले से ही फाइनल में पहुंच चुकी है। अब फाइनल की दूसरी टीम के लिए मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के साथ 26 मई 2023 को भिड़ना होगा।
आकाश मधवाल मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके अपने पैशन को फॉलो करते हुए आईपीएल के एक्साइटिंग मैच में हीरो बनना बेहद सूकून भरा होता है। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने एलिमिनटेर मैच में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किया और लखनऊ को अपने दम पर हरा दिया। इसीलिए आकाश मधवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति काम आई
मुंबई इंडियंस के कप्तान बल्ले से भले कम रनाए लेकिन फील्ड पर उनका गजब ही जलवा दिखा। 182 रनों को डिफेंड करते हुए 81 रनों की धांसू जीत में रोहित शर्मा की कप्तानी, सूझबूझ के साथ उनकी फील्डिंग का भी अहम रोल रहा। कमेंटेटर्स ने कहा कि यह 10 साल पुराने रोहित शर्मा लग रहे हैं।
नवीन-उल-हक ने फिर मैदान पर किया इशारा
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन-उल-हक इन दिनों सुर्खियों में हैं। विराट कोहली से विवाद के बाद यह सिलसिला थमा नहीं है। एक ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन का विकेट लेकर नवीन उल हक ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन रोहित का विकेट लेने के बाद उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर छाया रहा। हक ने दोनों कान में अंगुलियां डालकर जश्म मनाया जिसका मतलब होता है बाहरी शोर का कोई मतलब नहीं। ऐसा दुनिया के कई खिलाड़ी करते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स के तीन बल्लेबाज हुए रनआउट
लखनऊ सुपर जायंट्स की 81 रनों की हार का दूसरा सबसे बड़ा कारण उनकी रनिंग विटवीन द विकेट बेहद कमजोर रही। टीम के कुल 3 खिलाड़ी रन आउट होकर पवेलियन लौटे जिनमें जमे जमाए स्टोइनिश का विकेट भी था जो 41 रन बनाकर हाथ खोल रहे थे। दीपक हुडा भी रन आउट हुए। गौतम रन आउट हुए। यह मोमेंट्स मैच बदलने वाला साबित हुआ।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी मानी जाती है कमजोर
आईपीएल का रिकॉर्ड देखें तो मुंबई इंडियंस ने ज्यादातर मैच बल्लेबाजी के दम पर जीते हैं। एलिमिनेटर मैच उससे ठीक उलट रहा। मुंबई की गेंदबाजी और फील्डिंग लाजवाब रही। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 1 चौका बचाया और दो खिलाड़ियों को चतुराई से रनआउट किया। दूसरे खिलाड़ियों ने भी शानदार फील्डिंग की और मैच पर पकड़ बनाई।
आकाश मधवाल के विकेट लेन पर खुश आकाश अंबानी
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का यह महत्वपूर्ण मैच देखने के लिए टीम ऑनर नीता अंबानी और आकाश अंबानी भी स्टेडियम में मौजूद रहे। आकाश मधवाल ने जब एक ही ओवर में दो विकेट लिए तो आकाश अंबानी तालियां बजाते दिखे। वहीं नीता अंबानी मैच जीतने के बाद टीम को बधाईयां दीं।
टिम डेविड ने की अंपायर से बहस
मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड होने के बाद अंपायर से बहस की लेकिन वे आउट करार दिए गए। दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कैमरन ग्रीन ने एक चौका बचाने की कोशिश में रो से पैर टच कर दिया। टीवी अंपायर ने इसे 4 रन करार दिया लेकिन वे संतुष्ट नहीं दिखे।
आईपीएल 2023 एलिमिनेटर मैच के प्राइज विनर
आईपीएल 2023 एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। गेम चेंजर ऑफ द मैच का पुरस्कार कैमरन ग्रीन को मिला। लखनऊ के दीपक हुडा को सबसे अच्छा कैच लेने का अवार्ड दिया गया। हुडा करीब 24 मीटर दौड़कर कैच पकड़ने में कामयाब रहे थे।
5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है मुंबई इंडियंस
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस पहली और इकलौती टीम है जिसने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। चेन्नई 4 बार यह कारनामा कर चुकी है। यदि मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस को हरा देती है तो फाइनल में फिर एक बार चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का मुकाबला देखने को मिलेगा। फैंस में भी सीएसके बनाम एमआई के बीच फाइनल का जबरदस्त क्रेज है।