आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 29 मई 2023 के लिए टाल दिया गया है। आईपीएल अथॉरिटी ने शेयर किया है कि दर्शकों ने जो टिकट फिजिकली लिया है, वह 29 को भी वैध माने जाएंगे। गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल 29 मई को शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2023 Final CSK vs GT: अहमदाबाद में बारिश ने टाला मैच, अब 29 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
| Published : May 28 2023, 05:43 PM IST / Updated: May 28 2023, 11:11 PM IST
IPL 2023 Final CSK vs GT: अहमदाबाद में बारिश ने टाला मैच, अब 29 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
IPL 2023 Final CSK vs GT Updates. दुनिया के सबसे रोमांचक लीग यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका। अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश की वजह से रात 11.00 बजे मैच को अगले दिन यानि 29 मई के लिए टाल दिया गया है। आईपीएल 2023 फाइनल मैच चेन्नई बनाम गुजरात टाइटंस 29 मई को खेला जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से नहीं शुरू हो पाया। अहमदाबाद में लगातार हो रही बारिश के बाद आईपीएल 2023 फाइनल अगले दिन के लिए टाल दिया गया है। अब 29 मई 2023 को आईपीएल फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुलता नजर आ रहा है। अंपायर्स ने अपडेट दिया है कि 11 बजे तक बारिश नहीं रूकी तो कल मैच खेला जाएगा। अंपायर्स के मुताबिक 12.06 बजे तक मैच नहीं शुरू हुआ तो कल होगा क्योंकि बारिश बंद होने के 1 घंटे बाद ही मैच हो पाएगा। 11 बजे तक बारिश होती रही तो मैच होने के चांसेस बहुत कम हैं।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से शुरू नहीं हो सका है। अगर बारिश रूकती है और मैच 10.30 तक शुरू हो जाता है तो 15-15 ओवर का मैच होगा। मैच का कटऑफ टाइम 12.06 बजे रखा गया है। तब तक मैच हुआ तो 5-5 ओवर का आईपीएल फाइनल हो सकता है।
अहमदाबाद में हो रही लगातार बारिश के बाद यह तय हो गया है कि अब 20 ओवर का मुकाबला संभव नहीं है। बारिश अभी हो रही है और इसके रूकने का इंतजार किया जा रहा है।
अहमदाबाद में फिर से बारिश शुरू हो गई है। आईपीएल फाइनल 2023 का लेटेस्ट स्टार्ट टाइम 9.30 PM खत्म हो चुका है। अब मैच होगा भी तो ओवर्स की कटौती होगी। लास्ट टाइम में 5-5 ओवर का मैच भी हो सकता है।
अहमदाबाद में 9.30 बजे तक मैच शुरू नहीं हो सका। जैसे ही ग्राउंड स्टाफ ने कवर्स हटाए बारिश फिर से होने लगी। जल्दी जल्दी में दोबारा कवर्स लगाए गए हैं।
अहमदाबाद में बारिश बंद हो गई है और मैदान पर कवर्स हटाए जा रहे हैं। मैदान को सुखाने की तैयारी की जा रही है। अब बारिश नहीं होती तो संभवतः 1 घंटे में मैच शुरू हो सकता है।
अहमदाबाद में बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है। इस बात चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की उम्मीदें भी कमजोर होने लगी हैं। फिलहाल बारिश रूकती है तो भी 9.35 तक मैच शुरू नहीं हो पाएगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम इतना बेहतरीन है कि बारिश रूकने पर 45 मिनट में मैदान को खेलने लायक बना दिया जाएगा। बारिश कम हो रही है और फैंस दुआ करते दिखे।
अहमदाबाद से फैंस के लिए अच्छी खबर है, मैदान में बारिश रूक चुकी है लेकिन कवर्स अभी भी लगे हुए हैं। आपको बता दें कि 9.35 बजे से भी मैच शुरू होगा तो पूरे 20-20 ओवर का मैच होगा। बस, दोबारा बारिश न हो। अभी बारिश का रात 11.56 बजे तक इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मैच कॉल्ड ऑफ हो सकता है। लेकिन अब इसकी उम्मीद कम है क्योंकि बारिश रूक चुकी है।
बारिश की वजह से आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है। बारिश कम जरूरी हुई है लेकिन बारिश रूकी नहीं है। यदि 9.35 बजे तक मैच शुरू हुआ तो 1 भी ओवर नहीं कटेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोई रिजर्व डे नहीं है। यदि बारिश से मैच धुल गया तो गुजरात टाइटंस विनर होगी।
अहमदाबाद में लगातार बारिश हो रही है और रूकने का नाम नहीं ले रही है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। बारिश की वजह से रणनीति में भी बदलाव होगा। क्योंकि बारिश नहीं होती टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करती लेकिन अब टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनेंगे। ऐसा इसलिए कि बारिश के बाद गेंद रूककर बल्ले पर आएगी और बैटिंग करना आसान नहीं होगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस वक्त बारिश शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रात 8 से 9 बजे तक बारिश हो सकती है। इससे दर्शकों की परेशानी बढ़ गई है। नियमानुसार 10.10 बजे भी मैच शुरू हुआ तो एक भी ओवर की कटौती नहीं होगा। यदि बारिश से मैच धुल गया तो कल फाइनल मैच खेला जाएगा। अगर कल भी मैच नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर की जाएगी।
आईपीएल 2023 में क्लोजिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। स्टार परफॉर्मर इस वक्त लाइव परफार्मेंस दे रहे हैं। क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर किंग और म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर न्यूक्लेया का जलवा देखने को मिलेगा। वहीं रैपर डिवाइन और सिंगर जोनिता गांधी भी परफॉर्म करेंगी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस वक्त बारिश शुरू हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रात 8 से 9 बजे तक बारिश हो सकती है। इससे दर्शकों की परेशानी बढ़ गई है। नियमानुसार 10.10 बजे भी मैच शुरू हुआ तो एक भी ओवर की कटौती नहीं होगा। यदि बारिश से मैच धुल गया तो कल फाइनल मैच खेला जाएगा। अगर कल भी मैच नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को ट्रॉफी शेयर की जाएगी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट फैंस का जमावड़ा हो चुका है। मैदान के बाहर भी हजारों दर्शक अंदर जाने की कोशिश कर रहे हैं। आईपीएल की दो दिग्गज टीमें मैदान पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच है।
आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले का टॉस शाम को 7 बजे होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बीच सीजन में आखिरी बार टॉस होगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो आईपीएल का उद्घाटन मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात की टीम जीत दर्ज की थी।
आईपीएल 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर किंग और म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर न्यूक्लेया का जलवा देखने को मिलेगा। वहीं रैपर डिवाइन और सिंगर जोनिता गांधी भी परफॉर्म करेंगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी टीम हर चुनौती के लिए तैयार है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि फाइनल मुकाबले में कैसी स्थितियां बनती हैं। चेन्नई की टीम ने आईपीएल 14 सीजन खेले हैं जिसमें वह 10 बार फाइनल में पहुंची है और 4 बार खिताब पर कब्जा किया है।