सार

आईपीएल 2023 में 1 अप्रैल को हुए दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 50 रनों से हरा दिया है। इस तरह से लखनऊ ने आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत जीत के साथ की है।

 

IPL 2023 LSG vs DC. आईपीएल 2023 में 1 अप्रैल को हुए दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दिया है। इस तरह से लखनऊ ने आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूआत जीत के साथ की है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को 51 रनों से जीत लिया है। लखनऊ ने पहले शानदार बैटिंग की और इसके बाद गेंदबाजी के दौरान लखनऊ के बॉलर मार्क वुड ने 5 विकेट चटकाकर दिल्ली को बड़ी हार का दर्द दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाए 193 रन

आईपीएल 2023 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और लखनऊ ने शानदार तरीके से 193 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनके साथी काइल मेयर ने 38 गेंदों पर 7 छक्के और 2 चौकों की मदद से 73 रन ठोंक दिए। दीपक हुडा ने 17 रन और क्रुणाल पंड्या ने 15 रन बनाए। बाद में निकोलस पूरन ने 36 रनों की शानदार पारी खेली। इस तरह से से लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। वहीं दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो खलील अहमद और चेतन सकारिया ने 2-2 विकेट हासिल किए। जबकि अक्षर पटेल काइल मेयर का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया।

कैसे हार गई दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने जीत के लिए 192 रनों का टार्गेट था लेकिन कप्तान डेविड वार्नर और रीली रोसो के अलावा कोई भी बल्लेबाज बेहतर नहीं खेल पाया। दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने पहुंचे पृथ्वी शॉ को मार्क वुड ने सिर्फ 12 रनों पर क्लीन बोल्ड कर दिया। डेविड वार्नर ने 48 गेंद पर 56 रनों की पारी खेली। वहीं मिशेल मार्श 0 पर मार्क वुड का शिकार बने। इसके बाद सरफराज खान 9 गेंद पर 4 रन बनाकर चलते बने। रिली रोसो ने 20 गेंद पर 30 रनों की तेज पारी खेली। रोवमेन पावेल सिर्फ 1 रन बना सके। अमन खान भी 4 रन पर विकेट गंवा बैठे। इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम 20 ओवर में सिर्फ 143 रन बना सकी। लखनऊ की तरफ से मार्क वुड ने 5 विकेट चटकाए। वहीं आवेश खान और रवि विश्नोई ने 2-2 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: डकवर्थ लुईस के आधार पर पंजाब किंग्स ने 7 रन से जीता मैच, कोलकाता की टीम बारिश से खा गई मात