सार

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (PKKS vs KKR) को हरा दिया है और मुकाबला 7 रनों से जीत लिया है। गेम के लास्ट मोमेंट पर बारिश ने खलल डाल दिया और पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 रनों से जीत दर्ज की है।

 

IPL 2023 PBKS vs KKR. आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (PKKS vs KKR) को हरा दिया है और मुकाबला 7 रनों से जीत लिया है। गेम के लास्ट मोमेंट पर बारिश ने खलल डाल दिया और पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 रनों से जीत दर्ज की है। आईपीएल के 16वें सीजन ने पंजाब किंग्स ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है।

कैसे जीती पंजाब की टीम

पंजाब किंग्स इलेवन के सामने जीत के लिए 191 रनों को डिफेंड करना था। कोलकाता की टीम बैटिंग करने उतरी तो आंद्रे रसेल ने गजब का खेल दिखाया और सिर्फ 19 गेंद पर 35 रनों की पारी खेली। वहीं वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद पर 34 रन बनाए। जबकि कप्तान नितीश राणा ने 17 गेंद पर 24 रनों की धांसू पारी खेली। वहीं पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की और 3 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए। गेंदबाज राहुल चाहर ने 2 ओवर में 12 रन दिए और 1 विकेट चटकाया, सिकंदर रजा ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस तरह से कोलकाता की टीम बारिश के वक्त तक डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 रनों से पिछड़ गई और मुकाबला गंवा दिया।

पंजाब किंग्स ने बनाए 191 रन

आईपीएल 2023 में 1 अप्रैल को पहला मैच पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता के बीच खेला गया। केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पंजाब की टीम ने बोर्ड पर 191 रन टांग दिए। पंजाब की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 29 गेंद पर 40 रन, सिमरन सिंह ने 12 गेंद पर 23 रन, भानुका राजपक्षे ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए। वहीं जितेश शर्मा ने 11 गेंद पर 21 रन, सिकंदर रजा ने 16 और सैम करन ने 26 रनों की पारी खेली। पंजाब ने 5 विकेट खोकर 20 ओवर्स में 191 रन बनाए। वहीं केकेआर की तरफ से टिम साउथी ने 2 विकेट, उमेश यादव, सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया। शार्दूल ठाकुर ने 4 ओवर में 43 रन दिए।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2023: पहले मैच के सिक्सर किंग बने रितुराज, केन विलियम्सन को लगी चोट, गिल ने खेली धांसू पारी- मैच के TOP 10 मोमेंट्स