आईपीएल 2023 (IPL 2023 Opening Ceremony)  का रोमांचक सफर शुरू हो चुका है और नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फैंस पहुंच चुके हैं। आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। 

IPL 2023 Opening Ceremony. आईपीएल 2023 का रोमांचक सफर शुरू हो चुका है और नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में चार साल के बाद ओपनिंग सेरेमनी का समापन हो चुका है। पहला परफॉर्मेंस सिंगर अरिजीत सिंह ने दिया। इसके बाद रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ने जलवा दिखाया। इस दौरान पूरा स्टेडियम म्यूजिकल परफार्मेंस पर झूमता हुआ दिखाई दिया।

Scroll to load tweet…

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई जिसमें बॉलीवुड की स्टार्स का प्रदर्शन देखा गया। सिंगर अरिजीत सिंह के बाद रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ने रंग जमाया।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

इन स्टार्स की परफार्मेंस

आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी में सुपरस्टार रश्मिका मंधाना, तमन्ना भाटिया के लाजवाब प्रदर्शन तो देखने को मिले। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्राफ भी अपने डांस का तड़का लगाने वाले थे लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। यह कार्यक्रम 31 मार्च को शाम 6 बजे शुरू हुआ और 7 बजे खत्म हो गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हजारों दर्शकों के बीच शानदार परफार्मेंस किया गया। स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शकों ने इस म्यूजिकल परफार्मेंस का आनंद लिया। 

Scroll to load tweet…

अरिजित सिंह भी पहुंचे

बॉलीवुड स्टार तमन्ना भाटिया के साथ ही सिंगर अरिजित सिंह भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में जान फूंकने के लिए पहुंचे और सबसे पहला परफॉर्मेंस उन्हीं का हुआ। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव प्रसारण किया गया। इसके अलावा जियो सिनेमा ऐप पर भी मुफ्त में इसका आनंद उठाया जा सकता है। इससे पहले महिला प्रीमियर लीग के दौरान भी शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। अब आईपीएल 2023 की भी शानदार शुरूआत होने जा रही है।

गुजरात बनाम चेन्नई का मुकाला

आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी पहले इंपैक्ट प्लेयर होंगे जबकि कप्तानी की जिम्मेदार इंग्लैंड के धुरंधर बेन स्टोक्स को सौंपी जा सकती है। वहीं हार्दिक पंड्या की अगुवाई गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें

IPL से पहले वाइफ के साथ मेजर कपल गोल देते नजर आए विराट कोहली, शेयर की धांसू पिक्चर