IPL 2023 क्वालीफायर 2 मैच: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच देखने के लिए फैंस की लगी लंबी कतार, वायरल हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम का वीडियो

| May 26 2023, 12:06 PM IST

IPL 2023 qualifier 2 match MI vs GT
IPL 2023 क्वालीफायर 2 मैच: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच देखने के लिए फैंस की लगी लंबी कतार, वायरल हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम का वीडियो
Share this Article
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

सार

IPL 2023 qualifier match 2 MI vs GT: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 26 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा। इसे देखने के लिए दर्शकों की लंबी कतार टिकट के लिए लगी है।

स्पोर्ट्स डेस्क: हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी किस हद तक है यह हम सभी जानते हैं और खासकर जब क्रिकेट का त्योहार यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग हो, तो फैंस खुद को स्टेडियम में जाने से नहीं रोक पाते हैं। जब मौका आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले का हो, तो भला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के फैंस कैसे मैच देखने ना पहुंचे। आज यानी कि शुक्रवार, 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला खेला जाएगा और जो टीम मैच जीतेगी तो सीधे फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से टकराएगी। ऐसे में इस मैच को देखने के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है।

MI vs GT मैच देखने के लिए फैंस की लंबी लाइन

ट्विटर पर VK नाम से बने पेज पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हजारों की संख्या में लोग चिलचिलाती गर्मी के बावजूद स्टेडियम के बाहर टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े हुए हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसका रिनोवेशन 2020 में हुआ। इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 1 लाख 32 हजार तक है। ऐसे में मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच हाउसफुल होने वाला है।

 

 

28 मई को होगा फाइनल मुकाबला

बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही रविवार, 28 मई 2023 को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आज होने वाले गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले के बाद पता चल जाएगा कि वह कौन सी टीम होगी जो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ फाइनल में भिड़ेगी। मुंबई इंडियंस की टीम जहां आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है, तो चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। वहीं, गुजरात टाइटंस का यह दूसरा आईपीएल है और वह अपने पहले आईपीएल में ही ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं।

और पढ़ें- IPL 2023 qualifier 2 match, MI vs GT: गुजरात पहुंची मुंबई इंडियंस की टीम, वीडियो शेयर कर बताया कैसी चल रही तैयारी जीत की

 
Read more Articles on