सार
मैच के प्वाइंट्स को दोनों टीमों के बीच बराबर बांट दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिए गए हैं। हैदराबाद में गुरुवार शाम से रात तक लगातार बारिश हो रही और थमने का नाम नहीं ले रही।
IPL 2024 SRH Vs GT: आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना था। लेकिन अत्यधिक बारिश की वजह से यह मैच शुरू नहीं हो सका। आखिरकार निर्णायकों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। मैच के प्वाइंट्स को दोनों टीमों के बीच बराबर बांट दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट दे दिए गए हैं। हैदराबाद में गुरुवार शाम से रात तक लगातार बारिश हो रही और थमने का नाम नहीं ले रही।
गुजरात टाइटन्स को लगातार दूसरी बार बारिश का शिकार
गुजरात टाइटन्स को लगातार दूसरी बार बारिश की वजह से एक-एक प्वांइट मिले हैं। गुजरात ने अभी तक 14 मैच खेले हैं जिसके बाद उसके पास महज 12 प्वाइंट ही है। गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन में प्लेऑफ से बाहर हो गए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद को मिला प्लेऑफ का टिकट
सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में एंट्री मिल गई है। वह मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। दरअसल, सीजन का 66वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। दोनों कप्तानों से बातचीत के बाद निर्णायकों ने मैच रद्द करते हुए एक-एक प्वाइंट बांट दिए। गुजरात और हैदराबाद को एक-एक अंक मिला। इसी के साथ हैदराबाद की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई।
यह भी पढ़ें: