सार

Sunrisers Hyderabad Vs Punjab kings: आईपीएल 2024 का 23 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसे SRH ने 2 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार, 9 अप्रैल को रोमांचक मुकाबले देखा गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो रनों से पंजाब किंग्स को हराया। मंगलवार को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब को आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे और शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने 26 रन भी बना लिए, लेकिन केवल दो रनों से सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक अनोखा रिकार्ड भी अपने नाम किया।

भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार शानदार लय में नजर आए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। सबसे पहले उन्होंने शिखर धवन को चलता किया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह को आउट किया। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन आठवीं बार स्टंपिंग से आउट हुए। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में स्टंपिंग से दो विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मनविंदर बिसला को चलता किया था। इतना ही नहीं भुवनेश्वर कुमार ने इस लीग में अपना 13वां मेड इन ओवर भी फेंका। आईपीएल के इतिहास में भुवनेश्वर कुमार पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है। उन्होंने कुल 173 विकेट आईपीएल में अब तक अपने नाम किए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए आईपीएल के 23वें मुकाबले की बात की जाए, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। जिसमें नीतीश रेड्डी ने 64 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 21 और अब्दुल समद में 25 रन बनाए। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पाई। कप्तान शिखर धवन ने 14 रन बनाए। इसके अलावा सैम कुर्रन 29, सिकंदर रजा ने 28, जबकि शशांक सिंह ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली। वहीं, आशुतोष शर्मा ने भी नाबाद 33 रन बनाए। लेकिन केवल दो रनों से पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला गंवा दिया। इसके साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल में अपने सबसे छोटी जीत भी दर्ज की।

और पढ़ें-  IPL 2024 SRH Vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को दो रनों से हरा सीजन की तीसरी जीत की हासिल, नीतीश कुमार रेड्डी की आतिशी बल्लेबाजी