सार
ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुए।
IPL 2024 SRH VS DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज शनिवार (20 अप्रैल) को टूर्नामेंट का 35 वां मुकाबला खेला गया। आज के मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। हैदराबाद ने टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन जारी रखते हुए DC को 67 रन से हरा दिया। ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के ताबड़तोड़ 89 रनों के दम पर 266 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुए।
हैदराबाद की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों ने SRH को धुंआधार दी और मात्र 6 और 1 बॉल में 131 रनों की साझेदारी कर दी। हालांकि, इसके बाद हैदराबाद के 4 विकेट लगातार अंतराल पर गिर गए, जिसके वजह से SRH का स्कोर अचानक से 154 पर 4 हो गया। दिल्ली के तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जिसकी बदौलत हैदराबाद विशालनुमा स्कोर खड़ा करने में नाकामयाब रही। वरना एक समय टीम का प्रोजेक्टेड स्कोर 417 दिखा रहा है। इसके बावजूद SRH के नए बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी और शाहबाज अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 266 तक पहुंचाने में कामयाब हो गए।
हैदराबाद का शानदार प्रदर्शन जारी
हैदराबाद ने DC के खिलाफ मिली जीत के साथ पांइट टेबल पर 10 अंकों के साथ राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर आ गई। इसके साथ ही कोलकत्ता तीसरे स्थान पर खिसक गई। SRH ने इस मैच में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरे मैच में एक पारी में 22 छक्के लगाने में कामयाब रही। इस मैच में भी SRH ने 22 छक्के लगाए।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 LSG Vs CSK: केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की शानदार फिफ्टी की बदौलत लखनऊ की चेन्नई पर 8 विकेट से जीत