सार
Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: IPL 2025 के 27वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंद दिया। अभिषेक शर्मा के शतक के दम पर टीम ने 246 रनों का चेज किया। इस दौरान अभिषेक का पर्ची वाला सेलिब्रेशन वायरल हो रहा है।
Abhishek Sharma Paper Celebration: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 27वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से तूफानी शतक निकला। यह उनके इंडियन प्रीमियर लीग करियर की पहली सेंचुरी है। शतक लगाने के बाद अभिषेक ने अनोखा रिएक्शन देकर मजेदार सेलिब्रेशन दिया, जिसके चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं। अभिषेक ने शतक जड़ने के बाद एक व्हाइट रंग की पर्ची दिखाई, जिसके ऊपर कुछ स्पेशल वर्ड्स लिखे हुए थे। इस मैसेज को पढ़ने के बाद SRH के सारे चाहनेवालों के चेहरे पर मुस्कान आ गया। अभिषेक की इस विस्फोटक पारी के चलते एसआरएच ने आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे विशाल स्कोर को अपने नाम किया।
शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने फैंस को दिया उपहार
पंजाब के सामने 246 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और केवल 40 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया। आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जड़ने के बाद उन्होंने सेलिब्रेशन करते हुए एक पर्ची दिखाई। उस पर्ची पर खास मैसेज में लिखा हुआ था, कि "ऑरेंज आर्मी के लिए।" जिसके बाद उनका यह अंदाज और फैंस के लिए डेडीकेटेड पारी के चर्च सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। उनकी तारीफ में लोग एक से बढ़कर एक मजेदार लाइन लिख रहे हैं। हर जगह इंटरनेट पर अभिषेक की बल्लेबाजी की धूम मची हुई है।
अभिषेक शर्मा ने बड़े स्कोर को अपनी बल्लेबाजी से बनाया बौना
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया, जिसमें उनके लक ने खूब साथ निभाया। उनकी पारी के दौरान पंजाब ने उन्हें एक बड़ा जीवनदान भी दिया। यश ठाकुर की गेंद पर अभिषेक शर्मा कैच आउट हो गए थे, लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लय पकड़कर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने पहले 19 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया, उसके बाद 40 गेंदों पर सेंचुरी भी जड़ दी। अपनी पूरी पारी में अभिषेक ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 10 छक्के भी निकले। वह मैदान के चारों ओर रन बना रहे थे। उनका साथ ट्रेविस हेड ने भी खूब निभाया और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रन जोड़े। जिसके चलते SRH ने 9 गेंदें रहते हुए 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।