सार
Delhi Capitals vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रनों से हराया है। 206 रनों का पीछा करती हुई पूरी दिल्ली की पारी 193 पर सिमट गई।
DC vs MI Highlights: आईपीएल 2025 के लिए 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया है। दिल्ली को इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 205 रनों का स्कोर बनाए थे। जिसके जवाब में 206 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की पारी 19 ओवर में 193 पर ही सिमट कर रह गई। इस रोमांचक जीत के साथ हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई ने इस सीजन दूसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है। MI ने पहले बल्लेबाजी में गर्दा उड़ाया, उसके बाद गेंदबाजी और फिल्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन किया।
तिलक और नमन की विस्फोटक पारी ने MI को बड़े टोटल तक पहुंचाया
दिल्ली और मुंबई के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो DC के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। बल्लेबाजी में ओपनर रोहित शर्मा और रायन रिकलटन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, रोहित 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रायन रिकलटन ने 25 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने भी 28 गेंदों पर 40 रन मारे, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उसके बाद तिलक वर्मा ने 33 बॉल पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। नमन धीर ने भी 17 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया। वहीं, दिल्ली की गेंदबाजी में विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि 1 मुकेश कुमार को मिला।
करुण नायर की विस्फोटक पारी भी नहीं दिला पाई DC को जीत
206 रनों का पीछा करने दूसरी पारी उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवर में 193 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। 19वें ओवर में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। बल्लेबाजी में करुण नायर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। IPL 2025 का पहला मुकाबला खेल रहे नायर के बल्ले से 40 गेंदों पर 89 रनों की विस्फोटक पारी निकली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 5 शामिल थे। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने भी 25 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर पैर नहीं जमा पाया। केएल राहुल 15, आशुतोष शर्मा 17, विप्रज निगम 14, अक्षर पटेल 9, ट्रिस्टन स्टबस 1, मिचेल स्टार्क 1 और कुलदीप यादव ने 1 रन बनाए। वहीं, जैक फ्रेजर मैकग्रक का खाता भी नहीं खुला। वो पहली ही गेंद पर दीपक चाहर के शिकार बन गए। मुंबई की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 3 विकेट कर्ण शर्मा ने चटकाए। मिचेल सेंटनर को 2 सफलता मिली। जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर ने भी 1-1 विकेट लिए।
DC vs MI के बाद IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल का हाल
- गुजरात टाइटंस: 6 खेले, 4 जीते, 2 हार, 8 अंक (+1.081)
- दिल्ली कैपिटल्स: 5 खेले, 4 जीते, 1 हार, 8 अंक (+0.899)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 6 खेले, 4 जीते, 2 हार, 8 अंक (+0.672)
- लखनऊ सुपर जाइंट्स: 6 खेले, 4 जीते, 2 हार, 8 अंक (+0.162)
- कोलकाता नाइट राइडर्स: 6 खेले, 3 जीते, 3 हार, 6 अंक (+0.803)
- पंजाब किंग्स: 5 खेले, 3 जीते, 2 हार, 6 अंक (+0.065)
- मुंबई इंडियंस: 6 खेले, 2 जीते, 4 अंक (+0.104)
- राजस्थान रॉयल्स: 6 खेले, 2 जीते, 4 हार, 4 अंक (-0.838)
- सनराइजर्स हैदराबाद: 6 खेले, 2 जीते, 4 हार, 4 अंक (-1.245)
- चेन्नई सुपर किंग्स: 6 खेले, 1 जीते, 5 हार, 2 अंक (-1.554)