सार
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans: गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 153 का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
SRH vs GT Highlights: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 153 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे गुजरात ने 16.4 ओवर में ही चेज कर लिया। इसी के साथ GT ने तीसरे मुकाबले में जीत अपने नाम कर ली हैं। वहीं, SRH को 4 में लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। 300 के लक्ष्य का टारगेट रखने वाली सनराइजर्स इस मुकाबले में कहीं भी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर नहीं आई। शुरुआत से ही टाइटंस ने बैकफुट पर धकेल दिया और वापसी करने का मौका नहीं दिया। गुजरात ने बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में कमाल करके दिखाया।
मोहम्मद सिराज की जाल में फंस गए सनराइजर्स के पांचों धुरंधर
SRH vs GT के बीच हैदराबाद में खेले गए मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाए।बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके लगाए। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन 27 और पैट कमिंस ने 22 रन बनाए। उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने 20 का आंकड़ा भी पार नहीं किया। गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर ने 2-2 विकेट चटकाए।
गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा हराया
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 16.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 61 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी शुभमन गिल ने खेली। उन्होंने 43 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके जड़े। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए। वहीं, शरफेन रदरफोर्ड 16 में 35 नाबाद बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्के लगाए। इस मुकाबले में जॉस बटलर का खाता भी नहीं खुला, जबकि साईं सुदर्शन केवल 5 बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की गेंदबाजी पर एक नजर डालें, तो टीम के लिए 2 बल्लेबाजों का शिकार मोहम्मद शमी ने किया। वहीं, पैट कमिंस को 1 विकेट मिला।
SRH vs GT के बाद IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल का हाल
- दिल्ली कैपिटल्स: 3 खेले, 3 जीते, 6 अंक (+1.257)
- गुजरात टाइटंस: 4 खेले, 3 जीते, 6 अंक (+1.031)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3 खेले, 2 जीते, 4 अंक (+1.149)
- पंजाब किंग्स: 3 खेले, 2 जीते, 4 अंक (+0.074)
- कोलकाता नाइट राइडर्स: 4 खेले, 2 जीते, 4 अंक (+0.070)
- लखनऊ सुपर जाइंट्स: 4 खेले, 2 जीते, 4 अंक (+0.048)
- राजस्थान रॉयल्स: 4 खेले, 2 जीते, 4 अंक ( -0.185)
- मुंबई इंडियंस: 4 खेले, 1 जीते, 2 अंक (-0.108)
- चेन्नई सुपर किंग्स: 4 खेले, 1 जीते, 2 अंक (-0.891)
- सनराइजर्स हैदराबाद: 5 खेले, 1 जीते, 2 अंक (-1.629)