सार

Punjab Kings ने IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले में Gujarat Titans को 11 रनों से हराया। Shreyas Iyer ने 97 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि Priyansh Arya और Shashank Singh ने तूफानी बल्लेबाजी की। मैच की पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

 

Punjab Kings Vs Gujarat Titans match highlights: आईपीएल 2025 में मंगलवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। पंजाब के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात को उसके होमग्राउंड में 11 रनों से शिकस्त दे दी। कप्तान श्रेयस अय्यर की इस जीत में कप्तानी पारी सबके लिए यादगार बन गई।

श्रेयस अय्यर के बल्ले ने गदर काटा, प्रियांशु और शशांक ने सबको धोया

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुए आईपीएन मुकाबला में टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 243 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने 23 गेंदों में सात चौकों और दो सिक्सर की सहायता से आतिशी 47 रन बनाएं। राशिद खान की गेंद पर साईं सुदर्शन के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे। आर्या तीन रन से अर्धशतक से चूक गए। प्रभसिमरन सिंह पांच रन ही बना सके। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 97 रन बनाएं और नाबाद रहे। 

महज तीन रन से शतक नहीं बना सके अय्यर ने 42 गेंद खेला और 9 सिक्सर व 7 चौके जड़ खेल का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया। अजमतुल्लाह ओमारज़ई 16 रन तो मार्कस स्टोइनिस 20 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए। निचले क्रम पर उतरे शशांक सिंह ने भी 16 गेंदों में 44 रन जोड़कर पंजाब का जोश हाई कर दिया। गुजरात के सफल गेंदबाज साईं किशोर ने तीन विकेट लिए, जबकि कसिगो रबाडा और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।

गुजरात की शानदार शुरूआत लेकिन 11 रन से चूके

पंजाब के टारगेट को हासिल करने के लिए गुजरात टाइटन्स ने शानदार कोशिश की। सलामी जोड़ी साईं सुदर्शन और शुभमन गिल ने ठोस शुरूआत की। आलराउंडर साईं किशोर ने आतिशी 74 रन जोड़े। सुदर्शन ने 41 गेंद खेला। उन्होंने छह सिक्सर व पांच चौका लगाया। शुभमन गिल ने 33 रन 14 गेंदों में बना दिया। जोस बटलर ने 33 गेंदों में 54 रन बनाकर गुजरात की जीत की उम्मीद कायम रखी। 

शेफेन रदरफोड़ ने भी 28 गेंदों में शानदार 46 रन बनाया। लेकिन निर्धारित ओवर्स में गुजरात की टीम 11 रनों से लक्ष्य को भेदने में चूक गई। राहुल तेवतिया और शाहरूख खान ने 6-6 रन बनाया। शाहरूख और अरशद खान नॉट आउट रहे। 20 ओवर्स में गुजरात टाइटन्स 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सके। अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट झटके तो ग्लेन मैक्सवेल और मार्को जानसन ने एक-एक विकेट।