IPL 2025 में सबसे ज्यादा 50+ की गिनती पढ़ने वाले 5 बल्लेबाज
IPL 2025 में कई ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। कुछ युवा बल्लेबाजों ने मैदान पर अपना जलवा बिखेरा। आईए उन 5 बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाया।

IPL 2025 का हुआ अंत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली ट्रॉफी जीतने के साथ ही आईपीएल 2025 का अंत हो गया। इस सीजन एक से बढ़कर एक कांटेदार मुकाबले देखने को मिले। बल्लेबाजों ने भी चौके और छक्कों की बरसात की।
सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले 5 बल्लेबाज
इसी बीच आईए हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
1. विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)
नंबर 1 पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे पॉपुलर बल्लेबाज विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में शामिल है। विराट ने कमाल की बल्लेबाजी की है और कुल 15 मैचों में 8 फिफ्टी लगा दी।
2. मिचेल मार्श (लखनऊ सुपर जाइंट्स)
दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श का नाम आता है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने बल्ले से इस सीजन कहर बरपाया। उन्होंने 13 मैचों में कुल 7 बार 50+ स्कोर बना दिया।
3. साईं सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)
नंबर 3 पर गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन का नाम सूची में शामिल है। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए 15 मैचों की 15 पारियों में कुल 7 अर्धशतक लगा दिए।
4. यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)
चौथे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम आता है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने बल्ले से धूम मचाते हुए 14 मैचों में 6 फिफ्टी लगाई।
5. शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)
IPL 2025 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का नाम शुमार है। इस दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने सीजन में कमाल की पारी खेलते हुए 15 मैचों में कुल 6 अर्धशतक लगाए।