IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को होने जा रहा है। अबू धाबी के एतिहाद एरिना में इसका आयोजन किया जाएगा, जिसमें 350 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। यहां हम आपको बताते हैं, कि 10 में से किस टीम के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा है...
IPL Mini Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने जा रहा है। सभी 10 टीमों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी। इस नीलामी के लिए 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कब आया था, जिसमें देश और विदेश के कई प्रतिभाशाली प्लेयर्स शामिल थे। लेकिन, सिर्फ 350 इस ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्टेड हुए। हालांकि, 350 में से भी सिर्फ 72 खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी, क्योंकि सभी टीमों को मिलाकर इतने ही स्लॉट्स खाली हैं। इससे पहले हम आपको ये बताते हैं, कि किस टीम के पास सबसे ज्यादा पैसा है।
आईपीएल के 10 टीमों के बीच रोमांचक जंग
आईपीएल 2026 का मिनी नीलामी काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि बड़े-बड़े खिलाड़ी भी इसमें शामिल हैं। सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर नजरें होंगी, जो इस ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। इस प्लेयर को खरीदने के लिए टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। उनके अलावा लियम लिविंगस्टन, मैथ्यू शॉट और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा बनने वाले हैं, जो टीमों के निशाने पर होंगे। इनके ऊपर बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है। अब जिसके पास ज्यादा पैसा होगा, वो बाजी मार सकती है...
और पढ़ें- IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
किस टीम के पर्स में है सबसे ज्यादा पैसा?
अबू धाबी में होने वाली इस नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स जा रही है। जी हां, टीम ने वेंकटेश अय्यर (23.7 करोड़) और आंद्रे रसेल (12 करोड़) को रिलीज किया, जो महंगे खिलाड़ी थे। इसके अलावा क्विंटन डी, मोईन अली और एनरिक नार्किया को भी छोड़ दिया। अब ऐसे में केकेआर के पास कुल 64.3 करोड़ रुपए की राशि बची हुई है। इस राशि से टीम को कुल 13 खिलाड़ियों को खरीदना है, जिसमें देश और विदेश के प्लेयर होंगे। फ्रेंचाइजी के पास एक मजबूत टीम बनाने का पूरा मौका है।
बाकी टीमों के पर्स में कितना पैसा बचा है?
केकेआर के बाद सबसे बड़ा पैसा सीएसके (43.3 करोड़) रुपए बचे हुए हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 25.5 करोड़, लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास 22.9 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 21.8 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 16.4 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 16.5 करोड़, गुजरात टाइटंस के पास 12.9 करोड़, पंजाब किंग्स के पास 11.5 करोड़ और मुंबई इंडियंस के पास 2.75 करोड़ रुपए बचे हुए हैं।
