IPL Auction 2026: आईपीएल मिनी नीलामी से पहले ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है। ऑक्शन में बड़ी बोली लगने की संभावना जताई जा रही है। इन 3 बीच रेस देखने को मिल सकती है।
Glenn Maxwell, IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। इस नीलामी के होने में अब एक महीने से कम का समय रह गया है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल काफी चर्चा में है। 15 नवंबर से पहले सभी टीमों को अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना था, जिसमें पंजाब किंग्स ने मैक्सवेल को बाहर कर दिया। अब ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है, कि इस बड़े खिलाड़ी पर पड़ी बोली लग सकती है। ये 3 टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं। वो पिछले 13 से 4 अलग-अलग टीमों के साथ सीजन से खेल चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसंग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा था। अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बाद में टीम बढ़ गई और हस्र ये हुआ की प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। हालांकि, आईपीएल 2026 से पहले रविंद्र जडेजा और सैम करन ट्रेड के जरिए टीम में आ चुके हैं। इसके बावजूद भी आरआर को एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है, जो अकेले दम पर मुकाबला पलटने की क्षमता रखता हो। इस काम को अंजाम ग्लेन मैक्सवेल बखूबी रूप से दे सकते हैं। भले ही उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है, लेकिन उनके पास अकेले दम पर मुकाबला जितवाने की काबिलियत है।
और पढ़ें- कांतरा-केजीएफ के प्रोड्यूसर बनेंगे RCB के नए मालिक, जानें कैसे होगा ऐसा?
चेन्नई सुपर किंग्स
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पीछे चेन्नई सुपर किंग्स भी जा सकती है। यह टीम सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों को खरीदना पसंद करती हैं और ऐसा कई सीजन में देखा भी गया है। फिलहाल टीम में जेमी ओवर्टन हैं। वहीं, जडेजा और करन बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी कमी को पूरा करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल को मिनी ऑक्शन में टारगेट करना पड़ेगा। इसके अलावा चेन्नई के बीच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, जो मैक्सवेल पूरी कर सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में आकर यह बल्ले से बड़ी और तेज तर्रार पारी खेलने की क्षमता रखते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस समय मिनी एक्शन से पहले काफी ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि उनके विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल रिलीज हो चुके हैं। बल्ले के अलावा वह गेंद से भी अच्छा योगदान देते आए हैं, लेकिन टीम और उनके साथ आगे नहीं जाना चाह रही। ऐसे में इस टीम को एक विस्फोटक ऑलराउंडर चाहिए जिसकी कमी ग्लेन मैक्सवेल पूरा कर सकते हैं। सुनील नारायण ओपनिंग करेंगे, जबकि रोवमेन पॉवेल 4 या 5 पर खेलेंगे। ऐसे में तीसरे खतरनाक बल्लेबाज के रूप में मैक्सवेल मिडिल ऑर्डर में कारगर साबित हो सकते हैं। इन्हीं सब चीजों को देखते हुए फ्रेंचाइजी उनके ऊपर बड़ी रकम नीलामी में फेंक सकती हैं।
और पढ़ें- आईपीएल में रोहित शर्मा से ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाज
