IPL 2026 में तबाही मचाएंगे ये 5 विदेशी बल्लेबाज, LSG से हैं 2 धुरंधर...!
IPL 2026 Top 5 Overseas Batsmen: आईपीएल 2026 की शुरुआत होने में अब 2 महीने से काम का समय बच गया। भारत के अनुसार 26 मार्च से क्रिकेट के धाकड़ लीग का आगाज हो जाएगा। इस बार एक बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाजों की फौज है। 5 विदेशी खिलाड़ियों पर नजर जरूर होंगी।

IPL 2026 के 5 धाकड़ विदेशी बल्लेबाज
आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कसली है। सीएसके से लेकर मुंबई और आरसीबी के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाजों की फौज भरी हुई है। यहां हम आपको उन पांच विदेशी बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बार बल्ले से रनों की बरसात कर सकते हैं। इनका स्ट्राइक रेट खेलने का अंदाज गेंदबाजों को परेशान कर सकता है।
क्विंटन डी कॉक
सूची में सबसे पहला नाम साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का है, जो आईपीएल 2026 में मुंबई इंडियंस के लिए ओपन करते हुए नजर आएंगे। ऑक्शन में खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में इनका बाला आग की तरह उगल रहा है। किसी भी विपक्षी टीमों के खिलाफ रनों की बरसात करने में लगे हैं। मुंबई के लिए यह अच्छी खबर है। रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर बनकर सामने वाले गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस
लिस्ट में एक और साउथ की बल्लेबाज का नाम आता है, जिनका नाम डेवाल्ड ब्रेविस है। हाल ही में इस युवा बल्लेबाज में इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी से सामने वाले गेंदबाजों को काफी परेशान किया है। आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बीते सीजन भी कुछ ही मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी करके अपनी छाप छोड़ी थी। T20 फॉर्मेट में यह फिट बैठते हैं, जो सीएसके के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के धाकड़ वाले पिछले साल भी आईपीएल में एक से बढ़कर एक विस्फोटक पारी खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट बेहद लाजवाब रहता है और पहले ही गेंद से बाउंड्री लगना शुरू कर देते हैं। छक्कों और चौकों से मुकाबला एक ओवर में ही बदल देते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के हम सामने आने से किसी भी गेंदबाज की रूह कांप जाती हैं। पूरन ने बीते आईपीएल 2025 की 14 इनिंग में 196.25 की स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए थे। कुल 90 मैचों में 2293 रन बना चुके हैं।
मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान बन चुके मिचेल मार्श लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं, इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में लाजवाब फॉर्म से गुजर रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाफ भी T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में लाजवाब बल्लेबाजी की थी। उनके पास तेज गति से रन बनाने की काबिलियत है। छक्के लगाने में माहिर है। बीते सीजन LSG के लिए 13 इनिंग में 163.71 की स्ट्राइक रेट से 627 रन बनाए थे। भले ही टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने अकेले जलवा दिखाया।
बेन डकेट
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट पहली बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में इनका लाजवाब रिकॉर्ड है। टेस्ट क्रिकेट में भी यह तेज गति से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। ऐसे में दिल्ली के लिए या आईपीएल 2026 में बड़े मैच विनर बनाकर आगे आ सकते हैं। इनके पास ग्राउंड के चारों तरफ शॉट खेलने की अच्छी तकनीक है।