IPL 2026 में शेर की तरह दहाड़ेंगे ये 5 ZEN G सुपरस्टार, CSK से हैं 3 नाम!
IPL 2026 Top 5 Zen G Batsmen: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत होने में अब सिर्फ दो महीने का समय रह गया है। सभी 10 टीमों के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी भरे हुए हैं। इस बार सीजन में युवा खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिलेगा।

IPL 2026 में जेन जी का जलवा
एक बार फिर आईपीएल महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 मार्च से बिगुल बज जाएगा। नए सीजन में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। सभी टीमों में एक से बढ़कर एक होनहार जेन जी क्रिकेटरों का चयन हुआ है। यहां हम आपको 5 सितारों के बारे में बताएंगे, जो इस बार शेर की तरह दहाड़ेंगे।
वैभव सूर्यवंशी
14 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी काबिलियत का परिचय बीते सीजन 2025 आईपीएल में ही दे दिया था। सिर्फ 35 गेंदों पर उन्होंने शतक लगाकर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था। उनका बल्ला लगातार चल रहा है। ऐसे में आईपीएल 2026 में पहले गेंदबाजों के लिए यह बड़ी मुसीबत बनेंगे। जेन जी के इस बल्लेबाज को रोकना सामने वाले गेंदबाजों के लिए आसान काम नहीं होगा।
कार्तिक शर्मा
आईपीएल 2025 मिनी नीलामी में बतौर अनकैप्ड सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले कार्तिक शर्मा का जलवा इस सीजन देखने को मिलेगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी पर 14.20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इस खिलाड़ी के पास बल्ले और गेंद दोनों से मुकाबले में जान ठोकने का टैलेंट है। सीएसके के लिए बड़े मैच विनर बनकर सामने आ सकते हैं। इस खिलाड़ी के पास काबिलियत की कोई कमी नहीं है।
आयुष म्हात्रे
लिस्ट में एक और नाम युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का आता है। इस खिलाड़ी के पास बल्ले से टीम को अकेले मुकाबला जितवाने की काबिलियत है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन भी बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन किया था। इसके अलावा जूनियर भारतीय टीम में भी लगातार रन बना रहे हैं। अंडर 19 में कप्तान बनकर खेल रहे हैं। एसएमएस खिलाड़ी से सामने वाले गेंदबाजों को संभालकर रहने की जरूरत है।
प्रशांत वीर
चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे खिलाड़ी प्रशांत वीर का नाम इस लिस्ट में शामिल है, जो 2026 में धूम मचाने के लिए तैया रहै। इस अनकैप्ड ऑलराउंडर को 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। कीमत सही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस खिलाड़ी में कितनी ज्यादा काबिलियत होगी, जिसके चलते चेन्नई ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने का टैलेंट है। ऐसे में सीएसके की पूरी उम्मीद इस खिलाड़ी से है।
अभिषेक शर्मा
इस लिस्ट में सबसे खतरनाक नाम अभिषेक शर्मा खाता है, जो आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। उनके नाम एक शतक भी दर्ज हो चुका है। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार रनों की बरसात कर रहे हैं। सामने वाली टीम के ऊपर पहले ही बॉल से प्रहार करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में इस बल्लेबाज का सामना करना सामने वाले गेंदबाजों के लिए काफी कठिन होने वाला है।