Virat Kohli Fitness Test Video: कुछ दिन पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल और कई क्रिकेटर्स ने भारत में फिटनेस टेस्ट दिया। अब विराट कोहली भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले लंदन में फिटनेस टेस्ट देते नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Virat Kohli Fitness Ahead Of Australia Series: किसी भी क्रिकेटर को क्रिकेट से ब्रेक के बाद कम बैक करने के लिए एक फिटनेस टेस्ट देना जरूरी होता है। पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों को यो यो टेस्ट देना होता था अब उन्हें रग्बी प्लेयर जैसे ब्रोंको टेस्ट देना होता है। हाल ही में वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा, टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ ही कई भारतीय खिलाड़ियों ने फिटनेस टेस्ट दिया, जिसमें लगभग सभी खिलाड़ी पास हुए। इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिटनेस टेस्ट देते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये वीडियो लंदन में कोहली के फिटनेस टेस्ट का है।
लंदन में फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे विराट कोहली
इंस्टाग्राम पर rcb_girl_ नाम से बने पेज पर विराट कोहली का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में विराट कोहली अपनी फिटनेस से सभी को इंप्रेस करते हुए नजर आ रहे हैं। इंडियन टीम की जर्सी में वो चेहरे पर मास्क पहने दो हर्डल्स के बीच रनिंग करते हुए नजर आए और लंदन में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज की पूरी तैयारी कर ली है। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और एक लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
और पढे़ं- 'आपका नुकसान अब हमारी...,' बेंगलुरु हादसे पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या-क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट का वीडियो
विराट कोहली के इस वीडियो पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि किंग कोहली की फिटनेस का जवाब नहीं है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मतलब ये नहीं कि वो वनडे के लिए फिट नहीं है, वो पूरी तरह से फिट है। वहीं, कई यूजर्स इस वीडियो को पुराना वीडियो भी बता रहे हैं। हालांकि, जो भी हो इस वीडियो में विराट कोहली की फिटनेस एकदम कमाल दिख रही है और हाल ही में उन्हें लंदन में नेट प्रैक्टिस करते हुए भी देखा गया था। कहा जा रहा है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वो भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। आखिरी बार विराट कोहली को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते देखा गया था।
