सार
IPL 2025 में SRH के लिए पहली बार खेलते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 45 गेंदों में शतक ठोककर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ तहलका मचा दिया। 11.25 करोड़ में खरीदे गए किशन ने BCCI को दिया बड़ा संदेश।
Ishan Kishan Century: IPL 2025 में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेलते हुए इस धाकड़ बल्लेबाज ने सिर्फ 45 गेंदों में शतक ठोक दिया। रविवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए इस मैच में किशन ने 11 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए नाबाद 106 रन (47 गेंदों पर) बनाए।
BCCI को दिया करारा जवाब?
ईशान किशन को 2024 में BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) से बाहर कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला था। लेकिन अब जब IPL 2025 के बाद नए कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा होनी है तो किशन ने इस पारी से BCCI को बड़ा संदेश दे दिया है।
SRH के लिए पहली पारी में मचाया धमाल
सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को IPL 2025 की मेगा नीलामी में 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। और जैसे ही उन्हें पहला मौका मिला, उन्होंने इसे पूरी तरह भुनाया। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 31 गेंदों में 67 रन बनाए हैं। बल्लेबाजों की आतिशी पारी की वजह से हैदराबाद ने 286/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
क्या राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने की गलती?
राजस्थान रॉयल्स (RR) के नए कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो टीम के लिए भारी पड़ गया। SRH के बल्लेबाजों ने इसे भुनाते हुए जमकर रन बनाए।
जोफ्रा आर्चर की रिकॉर्ड पिटाई
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के नाम IPL इतिहास का सबसे खराब बॉलिंग रिकॉर्ड दर्ज हो गया। उन्होंने अपने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 76 रन लुटा दिए, जो IPL के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाजी आंकड़े हैं।