Jemimah Rodrigues Hugs Father Video: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। इस मैच में जेमिमा रॉड्रिक्स ने शानदार पारी खेली। मैच के बाद वो काफी इमोशनल नजर आईं।

India vs Australia Women’s Semi Final 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप के सबसे बड़े रन चेज का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया और सीधे फाइनल की टिकट हासिल की। जहां 2 नवंबर को उनका सामना साउथ अफ्रीका महिला टीम से होगा। सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्टार प्लेयर जेमिमा रॉड्रिक्स ने शानदार पारी खेली और नाबाद 127 रन बनाएं। जीत के बाद जेमिमा काफी इमोशनल नजर आई और जब उनके पापा उनसे मिलने के लिए आए, तो वो पापा को गले लगा कर खूब रोई, उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जीत के बाद जेमिमा का इमोशनल वीडियो

इंस्टाग्राम पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ऑफिशियल पेज पर जेमिमा रॉड्रिक्स का उनकी फैमिली के साथ एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में जैसे ही जेमिमा के पिता उनसे मिलने के लिए आए वो इमोशनल होकर उनके गले लग गई और खूब रोई। वहीं, जेमिमा के पिता की आंखों में भी खुशी और गर्व के आंसू थे। इसके बाद जेमिमा ने अपने परिवार के हर सदस्य को गले लगाया और काफी इमोशनल नजर आई। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सभी क्रिकेट फैंस देश की बेटी जेमिमा के खेल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

View post on Instagram

View post on Instagram

और पढे़ं- जब 300+ स्कोर भी छोटा पड़ गया! देखें महिला क्रिकेट के 5 सबसे बड़े रन चेज

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनीं भारत की ये 5 सुपरस्टार खिलाड़ी

मुश्किल वक्त में संभाली भारत की पारी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल-2 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्कोर बोर्ड पर रनों का पहाड़ बना दिया और 49.5 ओवर में 338 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम को शुरुआती झटके लगे। शेफाली वर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद स्मृति मंधाना का विकेट भी 59 रनों पर गिरा। ऐसे मुश्किल समय में जेमिमा रॉड्रिक्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और नाबाद रहते हुए अपनी टीम को फाइनल का टिकट दिलाया। जेमिमा ने 134 गेंदों में 14 चौकों के साथ 127 रनों की नाबाद पारी खेली। ये उनके करियर का सबसे बेस्ट स्कोर रहा। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।