IPL 2025 KKR vs PBKS: ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला आईपीएल 2025 में अब तक पूरी तरह से खामोश रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले। जिसके बाद वो ट्रोल हो रहे हैं।
Glenn Maxwell trolled after flop: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बैटिंग करती हुई पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम के दोनों ओपनर ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया। अय्यर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन, एक बार फिर से कोई खिलाड़ी निराश कर गया, तो वो ग्लेन मैक्सवेल का नाम है। मैक्सवेल का जंग लगा बल्ला किसी काम का नहीं आया और केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए।
केकेआर के सामने भी बल्ले से फुस्स हुए ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब किंग्स के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा है। पिछली 5 इनिंग्स में वह एक भी बड़ी पारी खेली नहीं है। भले ही अय्यर की कप्तानी ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया और टेबल में टॉप 4 में बनी हुई हैं, लेकिन उसके बावजूद भी 'द बिग शो' का बल्ला नहीं गरजा। केकेआर के सामने उन्होंने कुल 8 गेंदे खेली और 7 रन बनाकर हमेशा की तरह पवेलियन की ओर निकल पड़े। आईपीएल में वो पांचवीं बार स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के शिकार बने। चक्रवर्ती के बिछाए हुए चक्रव्यूह में मैक्सवेल फंस गए और उनकी गेंद खेलने में असमर्थ होकर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, आउट होने के बाद उनका रिएक्शन देखने लायक था। मैक्सवेल के पवेलियन लौटते ही फैंस ने जमकर लताड़ा।
ग्लेन मैक्सवेल के फ्लॉप शो के बाद भी टीम 200 के पार
पंजाब किंग्स की पारी पर एक नजर डालें, तो टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। ओपनर प्रभासीमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने मिलकर 72 गेंदों पर 120 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। प्रियांश ने 35 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 69 रन बनाए। प्रभासीमरन ने भी 49 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल 7 और मार्को येन्सन 3 रन बनाकर आउट हुए। अंत में जोश इंगलिस ने 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर टीम को 201 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। केकेआर की गेंदबाजी में वैभव अरोरा ने 2 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल को 1-1 सफलता मिली।
