Hasin jahan: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बीवी हसीन जहां ने अपने पोस्ट से सनसनी मचा दी है। शमी और हसीन दोनों ही अलग-अलग रहते हैं। उनकी एक बेटी भी है। दोनों के खर्चे के लिए शमी हर महीने 4 लाख रुपए देते हैं।
Mohammed Shami Wife Post: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। वो हमेशा पोस्ट के जरिए शमी को भला-बुरा सुनाती रहती हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से उन्होंने अपने पोस्ट शेयर किया है और इस बार तो सबको चौंका दिया है। हसीन ने अपने पोस्ट करते हुए लिखा कि कैरेक्टरलेस आदमी का रखैल बनकर क्यों रह रही हो? तुम्हारे अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट है? शादी कर इज्जत की जिंदगी जियो। अब यह बात उन्होंने किसे कही है आइए उसके बारे में जान लेते हैं।
हसीन जहां ने बुधवार 10 सितंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने अपने कैप्शन में जिन शब्दों का चयन किया है उसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। शमी की वाइफ ने लिखा है कि,
जैसे मैं हसीन जहां अपने हसबैंड की कमाई पर दुनिया के आमने खुल्ला जिंदगी को जी रही हूं, वैसे तुम्हे भी दुनिया के सामने लाइफ को खुल्ला एंजॉय करनी चाहिए खुद के हसबैंड की कमाई पर। रखैल बनकर रह रही हो दूसरे के मर्द के साथ शर्म, हया करलो, तुम जैसी महिलाओं की वजह से महिलाएं बदनाम होती हैं। जिसकी रखैल बनकर सालों से रह रही हो उसका परिवार वेश्याओं और नंगे मर्दों का है। तुम सोच रहे होगे प्यार करते हैं? बड़े घमंड में होगी। औरतबाज आदमी तुमसे मतलब निकाल रहा है तुम्हारी इज्जत लूट रहा है। तुम्हारे इस्तेमाल कर रहा है बेवकूफ आदमी।
शादी कर लो और दुनिया के सामने आओ, वरना कहीं की नहीं रहोगी। अभी प्रेशर में है जोर डालोगी तो शादी कर भी लेगा। किस देश में, किस समाज में रहती है पता है न तुमको की औरत का क्या वैल्यू है। खुद की जिंदगी का खिलवाड़ मत बनाओ। जवानी हमेशा नहीं रहेगी। एक जमाना गुजार दिया तुमने रखैल बनकर। तुम्हारा फादर नहीं है मां को लेकर अकेले रहती हो, अगर तुम्हें ठुकरा दिया तो तुम अकेले इन कुत्तों की झुंड से लड़ पाओगी? मैं किसी भी औरत का भला नहीं चाहती हूं चाहे वह औरत कोई भी हो।
ये भी पढ़ें- 'मजदूर बन जाओगी...,' शमी के ऊपर हसीन जहां को पोस्ट करना पड़ा भारी, फैंस ने कमेंट बॉक्स में लगाई क्लास
मेरी इस मैसेज को गलत तरीके से तुम्हें समझाया जाएगा। एक अनकल्चर गंवार परिवार तुम्हें बेवकूफ बना रहा है और तुम बेवकूफ बन रही हो। लेकिन तुम खुद पढ़ी लिखी हो, खुद की अकल लगाओ। तुम्हारे भी वेल विशर होंगे उनसे बात करो वकील से ओपिनियन लो। मैं तुम्हारी भलाई के लिए बोल रही हूं। नहीं खेलने दो तुम्हारी इज्जत और जिंदगी से। वैसे कभी भी मेरी जरूरत पड़े मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी मिलूंगी ये तुम यकीन रखना।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां रहते हैं अलग
मोहम्मद शमी और हसीन जहां दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं रहते हैं। साल 2018 में ही शमी के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए हसीन ने अलग होने का निर्णय किया। उनकी एक बेटी भी है। शमी अपनी कमाई में से पत्नी और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपए भी देते हैं।
ये भी पढ़ें- पागल आवारा कुत्तों... हसीन जहां की एक पोस्ट ने मचाया हंगामा, शमी को लेकर फिर उगली आग
