सार

नताशा स्टेनकोविक अपने पोस्ट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके हरेक पोस्ट पर फैंस उन्हें ट्रोल करने में लगे रहते हैं। वहीं, कुछ फैंस उनका समर्थन भी करते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

 

Natasa Stankovic shared instagram post fans reacted in comment: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। फैंस भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। जबसे हार्दिक और नताशा अलग हुए हैं, तब से फैंस भी दो हिस्सों में बट गए हैं। कोई क्रिकेटर को सपोर्ट करता हुआ दिखाई देता है, तो कुछ फैंस नताशा के सपोर्ट में खड़े रहते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिला है। नताशा ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया का माहौल गरम हो गया है।

नताशा स्टेनकोविक के नए पोस्ट ने हिला डाला सोशल मीडिया

नताशा स्टेनकोविक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 दिन पहले तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। नताशा ने अपने पोस्ट में हॉटनेस के साथ-साथ जिम की तस्वीरें भी लगाई है। जिसे आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से देख सकते हैं। बच्चों के साथ भी वह मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। फैंस उनके पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स दे रहे हैं। कोई उनके पोस्ट की तारीफ कर रहा है, तो कुछ फैंस उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं।

View post on Instagram
 

'अगली शादी कब,' नताशा स्टेनकोविक की हॉट तस्वीरें देख फैन ने पूछा बड़ा सवाल

नताशा के पोस्ट पर फैंस ने बना दिया स्पेशल माहौल

हार्दिक की एक्स वाइफ नताशा के नए पोस्ट पर फैंस कमेंट्स की झड़ी लगाने में लगे हैं। एक फैंस ने उनके पोस्ट पर लिखा है कि "सेल्फ लव इज इंपॉर्टेंट, यू आर प्रूव्ड इट।" एक यूजर ने लिखा "हार्दिक भाई को धोखा नहीं देना चाहिए था।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि "तलाक के बाद आप और ज्यादा हॉट हो गईं हैं।"

पिछले साल दोनों ने अलग होने का कर लिया था फैसला

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने पिछले साल 2024 में ही अलग होने का फैसला कर लिया था, के बाद दोनों अपने-अपने लाइफ में व्यस्त हैं। एक तरफ जहां हार्दिक भारतीय क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर नताशा अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर तहलका मचाती हुई नजर आती हैं। उनका एक बेटा अगस्त्य भी है, जिनकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं।

'बेस्ट जोड़ी...' नताशा को बेस्ट फ्रेंड के साथ देख फैंस ने लिए मजे, VIDEO