पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए भारत पहुंच चुकी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी टीम का ग्रैंड वेलकम किया गया। 

ODI World Cup 2023. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जब अपनी टीम के साथ भारत पहुंचे और होटल में दाखिल हुए तो उनका स्वागत भगवा रंग का स्टॉल पहनाकर किया गया। इस दौरान पाकिस्तान टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी अलग-अलग रंग स्टॉल पहनाया गया। साथ ही टीम का चैंपियन की तरह से ग्रैंड वेलकम किया गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भगवा स्टॉल पहनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

गर्मजोशी से हुआ पाकिस्तान टीम का स्वागत

हैदराबाद पहुंचने पर पाकिस्तान की टीम का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रोके जाने के बावजूद फैंस ने जमकर नारेबाजी की और मोबाइल से फोटो लेते रहे हैं। टीम के अराइल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दिखाया गया है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भगवा रंग का स्टोल पहनाकर स्वागत किया गया था। इस पर एक्स यूजर ने लिखा कि न्यू भारत-भारत पहुंचने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का भगवा गमछा से स्वागत किया गया है।

Scroll to load tweet…

फैंस के प्यार पर बाबर आजम ने जताई खुशी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना उत्साह शेयर किया है। हैदराबाद में मिले जबरदस्त प्यार और समर्थन के लिए उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त किया है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी शाहीन अफरीदी ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गर्मजोशी भरे स्वागत की सराहना करते हुए लिखा कि अब तक शानदार स्वागत।

कब होगा भारत-पाक मुकबला

पाकिस्तान की टीम विश्वकप का आगाज 6 अक्टूबर को कर देगी और पहला मैच नीदरलैंड के साथ खेलेगी। इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

WATCH VIDEO: हैदराबाद एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ? पाक क्रिकेट बोर्ड को शेयर करना पड़ा वीडियो