PAK vs BAN: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच रावलपिंडी में खेला जाना था, लेकिन यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इसके साथ ही पाकिस्तान टीम का सफर का बुरा अंत हुआ। आईए उसपर एक नजर डालते हैं। 

PAK vs BAN Match abandoned: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौंवा मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान टीम को अपनी सम्मान बचाने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था। दोनों टीमों ने ग्रुप स्टेज में 2 मुकाबले खेले और हार गए, अब तीसरा बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में इतनी ज्यादा बारिश हो रही थी, कि टॉस भी संभव नहीं हो पाया। हालांकि, इस बारिश ने दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिए।

काफी बुरी तरह पाकिस्तान टीम का सफर समाप्त

1996 के बाद पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बुरी तरह से टीम को हराया। उसके बाद भारत ने दुबई में एकतरफा जीत हासिल की। कहीं भी टीम के अंदर लड़ने की क्षमता नजर नहीं आई। इस टीम को लेकर शुरुआत में कई बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। ऐसा माना जा रहा था, कि घर पर खेलने का फायदा यह टीम जरूर उठाएगी। लेकिन, सब दांव उल्टा पड़ गया और इस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। गेंदबाजी, बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग तक में कमियां उजागर हुई।

Scroll to load tweet…

टीम की प्लेइंग 11 बनाने में फेल हुई मैनेजमेंट

पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले, लेकिन दोनों में टीम का चयन ठीक से नहीं हो पाया। यह टीम तेज गेंदबाजी के भरोसे खेलने उतरी, जबकि लाहौर और दुबई में स्पिनरों को मिडिल ऑर्डर में ज्यादा प्रभाव डालते हुए देखा गया। बल्लेबाजी में भी काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। खासकर मिडिल ऑर्डर में दोनों मैचों में काफी स्लो गति से रन बनाने की कोशिश हुई, बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे वह टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे हों। इसका खामियाजा हार के साथ भुगतना पड़ा।

सैम अयूब और फखर जमान का चोटिल होना

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम को बड़ा झटका तब लगा, जब उनके इनफॉर्म बल्लेबाज सैम अयूब चोटिल होकर बाहर हो गए। उनकी जगह फखर जमान को टीम में लाया गया। लेकिन, वो भी न्यूजीलैंड मैच के दौरान इंजरी का शिकार हो गए और पूरे टूर्नामेंट से बाहर चले गए। दो मैच विनर खिलाड़ियों के जाने के बाद टीम का मनोबल गिर गया और हार से उसकी कीमत चुकानी पड़ी।

AFG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी बजा रहा अफगानिस्तान, सेमीफाइनल से पहले करो या मरो जैसा हाल, पढ़ें पूरा गणित?

टीम में खिलाड़ियों के इरादे में दिखी कमी

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इरादे में भी काफी ज्यादा कमी देखने को मिली। मैच के दौरान ग्राउंड पर सही कॉम्बिनेशन देखने को नहीं मिला। प्रेशर के समय में किसी भी खिलाड़ी को अपनी क्षमता पर भरोसा रखते हुए नहीं देखा गया। वहीं, कप्तानी में भी मोहम्मद रिजवान जैसे अनुभवी प्लेयर टीम को सही से संभालने में असफल रहे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे मैदान पर बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। कप्तानी में बहुत कम ऐसे मौके थे, जब उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में सही फैसले लिए।

PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगा पाकिस्तान, एक क्लिक में पढ़ें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित 11