India vs Pakistan Asia Cup 2025: पाक कोच माइक हेसन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सलमान आगा ने अवॉर्ड सेरेमनी में इसलिए हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वो इंडियन टीम के व्यवहार से नाराज़ थे।
Asia Cup Pakistan Handshake Controversy: एशिया कप में भारत से हारने के बाद, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने अवॉर्ड सेरेमनी और पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया। मैच के टॉस और खत्म होने के बाद, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव या अन्य भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने को तैयार नहीं थे। मैच खत्म होने पर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। पाकिस्तानी खिलाड़ी उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय खिलाड़ी डगआउट से बाहर आकर हाथ मिलाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा, तो वहां खुली हुई खिड़की बंद होती दिखी। इसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान से चले गए। फिर, सलमान आगा ने अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल न होकर अपना विरोध जताया। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी अवॉर्ड सेरेमनी में नहीं गया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक कोच माइक हेसन ने कहा कि सलमान आगा ने अवॉर्ड सेरेमनी में इसलिए हिस्सा नहीं लिया क्योंकि वो इंडियन टीम के व्यवहार से नाराज़ थे। सलमान आगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं आए।
हेसन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना निराशाजनक था और यही वजह है कि सलमान आगा ने अवॉर्ड सेरेमनी का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि मैच के बाद हाथ मिलाना खेल भावना का हिस्सा है, लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव ने भारत की तरफ से बात की। मैच से पहले टॉस के समय भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया था।
एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर फोर में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 128 रन बनाए, जिसे भारत ने 25 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। शुभमन गिल (10 रन), अभिषेक शर्मा (31 रन) और तिलक वर्मा (31 रन) के विकेट भारत ने गंवाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
