सार

पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को दूसरे टी20 में 10 विकेट से करारी मात दी। सुफियान मुकीम की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गया। पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल किया।

हरारे: दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को करारी शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की। पाक टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 57 रन ही बना सकी। जवाब में पाकिस्तान ने 5.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। 2.4 ओवर में सिर्फ तीन रन देकर पांच विकेट लेने वाले सुफियान मुकीम ने जिम्बाब्वे की टीम को तहस-नहस कर दिया।

अब्बास अफरीदी ने दो विकेट लिए। 4.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 37 रन बनाकर जिम्बाब्वे की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। ब्रायन बेनेट और तदिवानशे मारुमणि ने मिलकर मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अब्बास अफरीदी ने मारुमणि को आउट किया जिसके बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ा गई।

कप्तान सिकंदर रजा तीन रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की ओर से ओमेर यूसुफ और साइम अय्यूब ने आसानी से बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। साइम ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए जबकि ओमेर ने 15 गेंदों में 22 रन जोड़े। सीरीज के पहले मैच में भी पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।