अंडर-19 एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराकर खिताब जीता। पाक PM शहबाज शरीफ ने विजेता टीम के लिए 1 करोड़ PKR और PCB ने 50 लाख PKR के इनाम की घोषणा की है।

कराची: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्यों के लिए पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़े इनाम का ऐलान किया है। खिताब जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री ने टीम के सदस्यों के लिए एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये (भारतीय रुपये में करीब 32 लाख) के इनाम की घोषणा की। पाक टीम के मेंटॉर और मैनेजर सरफराज अहमद ने प्रधानमंत्री के इनाम की घोषणा की जानकारी मीडिया को दी।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की शानदार जीत

रविवार को अबू धाबी में हुए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराया। भारत को हराकर खिताब जीतने वाले पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि की पाक के आंतरिक मंत्री और पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी तारीफ की है। नकवी ने कहा कि यह जीत पाक क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है। नकवी ने यह भी ऐलान किया था कि पाक क्रिकेट बोर्ड विजेता टीम के सदस्यों को 50 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम देगा। जहां सीनियर क्रिकेट में भारत का पाकिस्तान पर दबदबा है, वहीं 2019 के बाद से जूनियर क्रिकेट में पाकिस्तान भारत पर हावी रहा है। 2019 के बाद जूनियर लेवल पर दोनों टीमें 11 बार आमने-सामने आईं, जिसमें सात बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की।

एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। लेकिन फाइनल मैच में टीम चूक गई। जैसे 2017 में भारतीय सीनियर टीम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से हारी थी, वैसे ही कल अंडर-19 एशिया कप में हार का सामना करना पड़ा। खिताब जीतकर पाकिस्तान लौटी टीम के सदस्यों का एयरपोर्ट पर विश्व कप विजेताओं जैसा स्वागत हुआ।

ऐसा था अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने ओपनर समीर मिन्हास (172) के तूफानी शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को तूफानी शुरुआत तो मिली, लेकिन उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। आखिर में भारत 156 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके साथ ही टीम को 191 रनों की भारी हार का सामना करना पड़ा।