Pakistan Shaheens Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में बांग्लादेश ए के खिलाफ मैच के दौरान पाकिस्तान शाहीन्स के बल्लेबाज मोहम्मद नफे रन आउट होकर यासिर खान पर गुस्सा हुए, बल्ला फेंका और गाली दी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

Mohammad Naife Bat Throw Video: पाकिस्तान क्रिकेट मैच में गजब के अजूबे देखने को मिलते हैं। कुछ इसी तरह का नजारा पाकिस्तान शाहीन्स के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नफे और यासिर खान के बीच देखने को मिला। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में टीआईओ स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच के दौरान जब 12वें ओवर में मोहम्मद नफे गलतफहमी की वजह से रन आउट हो गए, तो पिच पर ही अपने पार्टनर से झगड़ने लगे और बल्ला तक फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो...

जब दो सलामी बल्लेबाज आपस में भिड़े (Mohammad Naife bat throw)

X पर 7Cricket नाम से बने पेज पर अंडर-19 पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के खिलाफ हुए मैच का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं पाकिस्तान शाहीन्स के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नफे और यासिर खान क्रीज पर मौजूद है। 12वें ओवर की एक गेंद पर यासिर लेग साइड पर गेंद को उछालना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले के बीचो-बीच नहीं पहुंची और पास में ही लुढ़क गई। मोहम्मद नफे रन लेने के लिए दौड़े और आधी पिच तक पहुंच गए, तो यासिर ने उन्हें वापस लौटने को कहा, तब तक नफे रन आउट हो चुके थे। उस समय दोनों ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और पहले ओवर के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप कर चुके थे। ऐसे में मामूली सी गेंद पर रन आउट होने के बाद मोहम्मद नफे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को गाली देना तक शुरु कर दिया। गुस्से में उन्होंने अपना बल्ला भी पिच पर ही फेंक दिया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- आजादी के दिन का क्रिकेट इतिहास: जीत, हार और ड्रॉ की पूरी कहानी

इस क्रिकेटर की बेटी को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर, जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद आई सुर्खियों में

ऐसा रहा अंडर-19 पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए मैच का हाल (Bangladesh A vs Pakistan A match)

बांग्लादेश ए और पाकिस्तान ए के के बीच हुए मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान शाहीन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। जिसमें मोहम्मद नफे ने 31 गेंद में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रनों की पारी खेली। वहीं, यासिर खान ने 40 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। उनके अलावा अब्दुल समद ने भी 56 रनों की पारी के खेली। बांग्लादेश ए की टीम 149 रन ही बना पाई और पाकिस्तान ने 79 रनों से ये मैच अपने नाम कर लिया।