सार
हरियाणा के अंबाला के निशानेबाज सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) और मनु भाकर ने 10मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक प्राप्त किया है। यह भारत का दूसरा मेडल है।
खेल डेस्क। भारत के युवा निशानेबाज सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) और मनु भाकर की टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के 10मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 2 हो गई है। मनु भाकर ने इससे पहले भारत के लिए पहला पदक जीता था।
सरबजोत सिंह पहली बार ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं। वह 27 जुलाई को पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच पाए थे। इस हार के बाद भी सरबजोत ने हिम्मत बनाए रखी। उन्होंने मनु भाकर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया। खास बात यह है कि शूटिंग में भारत के लिए ओलंपिक पदक जीतने वाले दोनों एथलीट हरियाणा से हैं। मनु भाकर हरियाणा के झज्जर की हैं।
कौन हैं सरबजोत सिंह?
सरबजोत सिंह हरियाणा के अंबाला के धीन गांव के रहने वाले हैं। वह किसान जतिंदर सिंह और गृहिणी हरदीप कौर के बेटे हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है। शूटिंग की ट्रेनिंग कोच अभिषेक राणा से ली। बचपन में सरबजोत ने समर कैंप के दौरान कुछ बच्चों को एक अस्थायी रेंज में एयर गन चलाते देखा था। इसके बाद उनमें भी शूटिंग को लेकर रुची जगी।
सरबजोत पहले फुटबॉलर बनना चाहते थे। 13 साल की उम्र में उन्होंने शूटिंग शुरू की थी। 2014 में सरबजोत अपने पिता के पास गए और कहा कि मैं शूटिंग करना चाहता हूं। किसान पिता ने बताया कि यह खेल बहुत महंगा है। हालांकि वह शूटिंग की ट्रेनिंग लेने पर अड़े रहे। इसके बाद पिता ने उन्हें ट्रेनिंग दिलाना शुरू किया। सरबजोत ने 2019 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
यह भी पढ़ें- 1 ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं मनु भाकर, सरबजोत संग जीता कांस्य
सरबजोत ने 2023 में एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य जीता था, जिससे पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका मिला। सरबजोत ने दिसंबर 2022 में 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीते थे। 2021 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने टीम और मिश्रित टीम दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने मार्च 2023 में विश्व कप के पहले फाइनल मैच में 16-0 के परफेक्ट स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया था। पूरी प्रतियोगिता के दौरान वह 585 अंकों के साथ टॉप स्कोरर के रूप में उभरे।
यह भी पढ़ें- ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर के पास कितना पैसा, जानें कहां-कहां से होती है इनकम