सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 अब अपने फाइनल स्टेज पर है। सिर्फ 1 मैच से नए विश्व चैंपियन का फैसला हो जाएगा। क्रिकेट विश्वकप के 13वें सीजन का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलया के बीच खेला जाना है।
ODI World Cup Finals. वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप के अब तक कुल 12 एडिशन खेले जा चुके हैं। 1975 से लेकर 2019 तक फाइनल मैचों में 12 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर मैच फिनिश किए और अपनी टीमों को चैंपियन का खिताब दिलाया। वहीं ऐसे भी प्लेयर्स रहे हैं जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा प्रदर्शन किया कि उनकी टीम चैंपियन बनकर उभरी। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार 1975 से ही दिया जा रहा है। जबकि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार 1992 से शुरू किया गया। आइए जानते हैं अब तक के टॉप प्लेयर्स कौन-कौन रहे हैं।
1992 से 2019 तक के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
1992 में पहली बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मार्टिन क्रो दिया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में 456 रन बनाए थे। 1996 में श्रीलंकाई दिग्गज सनत जयसूर्या ने 221 रन बनाए और 7 विकेट लेकर श्रीलंका को चैंपियन बनाया। 1999 में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने 281 रन बनाए और 17 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए और 2 विकेट के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। 2007 में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्राथ ने 26 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। 2011 में भारत के युवराज सिंह ने 362 रन बनाए और 15 विकेट लेकर यह पुरस्कार जीता। 2015 में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 22 विकेट लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। 2019 में केन विलियम्सन ने 578 रन बनाए और 2 विकेट लेकर इस पुरस्कार को अपने नाम किया।
1975 से 2019 तक प्लेयर ऑफ द मैच बने यह खिलाड़ी
- 1975 में वेस्टइंडीज के क्वाइव लॉयड ने फाइनल में 102 रन बनाए और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने
- 1979 में वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स ने नाबाद 138 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने
- 1983 में मोहिंदर अमरनाथ ने फाइनल में 3 विकेट लिए और 26 रन बनाकर यह पुरस्कार जीता
- 1987 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड बून ने 75 रन फाइनल में बनाए और मैन ऑफ द मैच बने
- 1992 में पाकिस्तान के वसीम अकरम ने फाइनल में 3 विकेट लिए और 33 रन बनाए यह पुरस्कार जीता
- 1996 में श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा ने नाबाद 107 रन बनाए और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने
- 1999 में ऑस्ट्रेलिया के शेनवार्न ने फाइनल में 4 विकेट लेकर इस पुरस्कार पर कब्जा किया
- 2003 में रिकी पोटिंग ने फाइनल में 140 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने
- 2007 के फाइनल में एडम गिलक्रिस्ट ने 149 रनों की पारी खेलकर यह पुरस्कार जीत लिया
- 2011 में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 91 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने
- 2015 में जेम्स फॉकनर ने फाइनल में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता
- 2019 में फाइनल में बेन स्टोक्स ने नाबाद 84 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच बने
वनडे वर्ल्डकप का यह फैक्ट रोचक है
वनडे वर्ल्डकप में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 1975 से दिया जा रहा है। भारत के दो खिलाड़ियों मोहिंदर अमरनाथ और महेंद्र सिंह धोनी ने यह पुरस्कार जीते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है, जिसके 5 खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत पाए हैं। इसके अलावा कोई टीम नहीं है जिसके खिलाड़ी एक से ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच बने हों।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS Final: कैसे भारतीय टीम बनी अपराजेय? 10 प्वाइंट में छिपा लगातार जीत का मंत्र