सार

टीम इंडिया के टी 20 विश्वकप जीतने पर देशवासियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी भी उत्साहित हैं। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को फोन कर बेहतरीन कप्तानी और पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने राहुल द्रविड़ को भी शुभकामनाएं दीं।   

क्रिकेट। टी 20 विश्वकप में मिली जीत से टीम इंडिया के साथ पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा है। जीत के बाद मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक टीम इंडिया ने जश्न मनाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करने के साथ ही रविवार को सुबह टीम के कप्तान रोहित शर्मा को फोन किया और बेहतरीन कप्तानी के लिए बधाई दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल दिखाने और जीत की बधाई दी। वहीं टीम के कोच राहुल द्रविड़ से भी बात कर उन्हें टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी। 

फोन पर पीएम ने कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की भी सराहना की। पीएम ने विराट कोहली की भी प्रशंसा करते हुए फाइनल मैच में महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए बधाई देने के साथ भारतीय क्रिकेट में उनके शानदार योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही पीएम ने अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या की बेहतरी गेंदबाजी और सूर्य कुमार यादव के शानदार कैच की भी सराहना की। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह के बेहतरी गेंदबाजी और योगदान की भी जमकर तारीफ की।

 

 

 

 

 

पढ़ें T20 World Cup 2024: पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा- आपने विश्वकप के साथ 140 करोड़ लोगों का दिल भी जीता

पीएम मोदी ने विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ को दी शुभकामनाएंं दीं
पीएम मोदी ने विराट कोहली से फोन पर बात कर भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान की सराहना की। राहुल द्रविड़ से भी फोन पर बात कर धन्यवाद दिया। उन्होंने टीम इंडिया के टी 20 विश्वकप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने राहुल द्रविड़ से फोन कर कहा कि टीम इंडिया की इस जीत में आपके अनुभव की भी जीत हुई है। उन्होंने पूरी टीम को जीत की बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।